
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्री आनन्देश्वर एवं श्री खेरेश्वर महादेव मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण
।
दिनांक 26.02.2025 महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री आनन्देश्वर परमट एवं श्री खेरेश्वर महादेव मन्दिर शिवराजपुर एवं गंगा घाटों पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार महोदय द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंदिर प्रांगण, आने-जाने के मार्ग, सीसीटीवी निगरानी, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं अन्य सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री दिनेश त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध श्रीमती अमिता सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरुपनगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Manas Mishra ( Vande Bharat Live Tv News Kanpur)Report