
मैनपुरी के बेवर क्षेत्र के ग्राम जोत में एक महिला की मौत ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है ।
कानपुर के एक निजी अस्पताल में मंगलवार शाम को निशा देवी की मौत हो गई है ।
निशा की शादी 14 साल पहले ग्राम जोत बेवर निवासी प्रेम कुमार उर्फ भोले से हुई थी पुलिस के मुताबिक निशा 2020 से बीमार चल रही थी वह कानपुर में अपना इलाज करा रही थी बुधवार सुबह उसके परिजन गांव पहुंचे मृतका के चाचा रामशंकर ने पुलिस को हत्या की सूचना दी भाई अवनीश की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के शब को कब्जे में लिया और सब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।