
संत कबीर नगर: सोशल मीडिया पर गाली गलौज और धमकी से भयभीत युवक ने पुलिस विभाग से सुरक्षा की लगाई गुहार
संत कबीर नगर। जनपद के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महदेवा निवासी समीउल्लाह पुत्र मोहम्मद उमर ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के अलावा पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर और थाना प्रभारी महुली को शिकायती पत्र देकर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर गाली गलौज और जान-माल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए अपनी तथा परिजन के सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस के उच्चाधिकारियों को बीते 25 फरवरी को दिये गये शिकायती पत्र में महुली थाना क्षेत्र के ग्राम महदेवा निवासी समीउल्लाह पुत्र मोहम्मद उमर ने लिखा है कि गांव के ही एक मनबढ़ एवं गोलबंद किस्म के युवक द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे तथा मेरे भाई शफीउल्लाह व अन्य परिजन को जान-माल की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं दबंगों द्वारा उनके घर पर बीते 25 फरवरी को चढ़कर भी धमकी दी गई है। पत्र में यह भी लिखा है कि उक्त लोगों के दबंगई और सर्कसई के कारण गांव के लोग भी दहशत में रहते हैं। पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर और थानाध्यक्ष महुली से सोशल मीडिया पर वायरल जान-माल के धमकी की जांचकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष महुली से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।