

राजस्थान सरकार द्वारा लगाए जा रहे किसान रजिस्ट्री शिविर केम्प में लोग आधार कार्ड एवं नवीनतम जमाबंदी के साथ पहुंचे किसान केवाईसी करवाने के बाद हल्का पटवारी मुकेश कुमार पालीवाल द्वारा किसान रजिस्ट्री ओटीपी के साथ की गई है तथा राजस्थान सरकार द्वारा सरल प्रक्रिया होने के कारण किसान रजिस्ट्री शिविर में ढढु ग्राम के ग्रामीण खुश नजर आए वहीं ढढु ग्राम विकास अधिकारी जोगराजसिंह एवं सरपंच पालु देवी द्वारा शिविर केम्प आयोजित के लिए तकनीकी रूप से व्यवस्था कि गई जिससे और किसान रजिस्ट्री में माकुल व्यवस्था देखी गई
किसान रजिस्ट्री शिविर में केवाईसी करते हुए कंप्यूटर आपरेटर ढढु ग्राम पंचायत में

किसान रजिस्ट्री शिविर में हल्का पटवारी मुकेश कुमार पालीवाल किसानों कि रजिस्ट्री करते हुए

समचार लिखे जाने तक दोपहर दो बजे तक 47 किसानों ने किसान रजिस्ट्री का लाभ उठा चुके थे

ढढू ग्रामपंचायत में किसान रजिस्ट्री शिविर केम्प में बड़ी संख्या में लोग आयें
सरपंच प्रतिनिधि बचना राम भादू, शंकरलाल पालीवाल, अनाराम भादू, खमुराम ईशरवाल, भारतीय किसान संघ के ढढु ईकाई अध्यक्ष भागीरथराम ईशरवाल ,गाजुराम मेगवाल, मांगीलाल जाणी, भजनलाल भादू, पुनाराम भादू, साईंराम जांगु, मांगीलाल भादू, मोहनराम ईशरवाल, शंकराराम मेगवाल वार्ड पंच, अर्जुन राम जाणी, करनसिंह, समंदर सिंह,मदनसिह कोऑपरेटिव व्यवस्थापक, कैलाश ,तारुराम सेजु, श्रवण कुमार, उदाराम मेगवाल, आदि ग्रामीण मौजूद रहे
वन्दे भारत न्यूज़ रिपोर्टर श्यामलाल खबर देने हेतु सम्पर्क करें 9024706599