A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

फलोदी जिले के ढढु ग्राम पंचायत में किसान रजिस्ट्री शिविर का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

oplus_0

राजस्थान सरकार द्वारा लगाए जा रहे किसान रजिस्ट्री शिविर केम्प में लोग आधार कार्ड एवं नवीनतम जमाबंदी के साथ पहुंचे किसान केवाईसी करवाने के बाद हल्का पटवारी मुकेश कुमार पालीवाल द्वारा किसान रजिस्ट्री ओटीपी के साथ की गई है तथा राजस्थान सरकार द्वारा सरल प्रक्रिया होने के कारण किसान रजिस्ट्री शिविर में ढढु ग्राम के ग्रामीण खुश नजर आए  वहीं ढढु ग्राम विकास अधिकारी जोगराजसिंह एवं सरपंच पालु देवी द्वारा शिविर केम्प आयोजित के लिए तकनीकी रूप से व्यवस्था कि गई जिससे और किसान रजिस्ट्री में माकुल व्यवस्था देखी गई

किसान रजिस्ट्री शिविर में केवाईसी करते हुए कंप्यूटर आपरेटर ढढु ग्राम पंचायत में 

oplus_0 ढढु ग्राम पंचायत में किसान रजिस्ट्री शिविर में केवाईसी के लिए लाइन के साथ बैठे किसान आपने नंबर का इंतजार करते हुए तथा केवाईसी करते कंप्यूटर ऑपरेटर शिवकांत 

किसान रजिस्ट्री शिविर में हल्का पटवारी मुकेश कुमार पालीवाल किसानों कि रजिस्ट्री करते हुए 

oplus_0  आज फलोदी जिले के ढढु ग्राम पंचायत में हल्का पटवारी मुकेश कुमार पालीवाल द्वारा किसान रजिस्ट्री शिविर में किसानों कि रजिस्ट्री करते हुए बताया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा लागू कि गई योजना का किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर योजना का लाभ उठायें क्योंकि तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होकर अपने खेतो का डिजिटल किसान रजिस्ट्री से सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभ आसान हो जाएगा  साथ ही किसानों को निर्देश देते हुए अपने आसपास के किसानों को सुचना से सुचित करने को भी कहा गया 

समचार लिखे जाने तक दोपहर दो बजे तक 47 किसानों ने किसान रजिस्ट्री का लाभ उठा चुके थे 

oplus_0 वहीं स्थानीय पत्रकार चनणाराम सेजु द्वारा नारायण  परिहार से किसान रजिस्ट्री के केवाईसी की जानकारी लेते हुए 

ढढू ग्रामपंचायत में किसान रजिस्ट्री शिविर केम्प में बड़ी संख्या में लोग आयें 

सरपंच प्रतिनिधि बचना राम भादू, शंकरलाल पालीवाल, अनाराम भादू, खमुराम ईशरवाल, भारतीय किसान संघ के ढढु ईकाई अध्यक्ष भागीरथराम ईशरवाल ,गाजुराम मेगवाल, मांगीलाल जाणी, भजनलाल भादू, पुनाराम भादू, साईंराम जांगु, मांगीलाल भादू, मोहनराम ईशरवाल, शंकराराम मेगवाल वार्ड पंच, अर्जुन राम जाणी, करनसिंह, समंदर सिंह,मदनसिह कोऑपरेटिव व्यवस्थापक, कैलाश ,तारुराम  सेजु, श्रवण कुमार, उदाराम मेगवाल, आदि ग्रामीण मौजूद रहे

वन्दे भारत न्यूज़ रिपोर्टर श्यामलाल खबर देने हेतु सम्पर्क करें 9024706599

Back to top button
error: Content is protected !!