
आलापुर (अंबेडकर नगर) भारत की क्रांतिकारी मज़दूर पार्टी ने चन्द्रशेखर आज़ाद के शहादत दिवस 27 फरवरी पर चत्तुरपुर कैतिया गांव में पैदल मार्च निकालकर जनसभा कर अमर शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए वीर सपूत को याद किया।
इस दौरान भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के मित्रसेन ने कहा कि 27 फरवरी को 1931 को चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस है एच. एस. आर.ए. कमांडर के रूप में आजाद मरते दम तक एक निडर योद्धा की तरह जिये। 27 फरवरी 1931 को आजाद इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क आजाद पार्क में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए चंद्रशेखर आजाद की ब्रिटिश उपनिवेशवादियों से बहादुरी भरी लड़ाई और उनकी शहादत से देश के सभी लोग परिचित हैं । जिस समाज को बनाने के लिए आजाद और उनका संगठन लड़ रहा था उस देश की बहुत बड़ी आबादी उनसे परिचित नहीं है। आजाद औपचारिक शिक्षा की कमी के बावजूद भी एक दृढ़ विचारवान क्रांतिकारी थे किसी भी तर्कपूर्ण और नए विचार के प्रति वे सदा खुले रहते थे और पुराने रूढ़ विश्वासों और विचारों को त्यागने में वे पल भर भी देर नहीं करते थे।आजाद धर्म को निजी विश्वास की चीज मानते थे और सच्चे धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति की तरह उनका यह पक्का विश्वास था कि राज्य को पूरी तरह धर्म से अलग किया जाना चाहिए। पार्टी के बिंद्रेश ने कहा कि आज आजाद जैसे क्रांतिकारियों के सपनों को जानना बहुत जरूरी है तथा उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है तभी समाज में व्याप्त समस्या दूर हो सकती है।इस दौरान रामधनी,सुरेश प्रजापति, जयराम यादव, रामनयन, अयोध्या ,गोविंद, बलदेव, चंद्रप्रकाश,मानधाता,योगेन्द्र निराला, मकबूल अहमद, हरिश्याम,आशीष अकांक्षा, दीपांजलि, निधि, आरती,अंशु
आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।