A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

धनबाद में बार-बार एक घर में लग रही आग, रहस्यमयी आग से सांसत में जान, रतजगा करने पर हैं मजबूर

धनबाद जिले के हीरापुर में पिछले पांच दिनों से एक ही घर में जगह-जगह आग लग जा रही है. बार-बार आग लगने से प्लास्टिक, कपड़े, खिड़कियों के पर्दे जल चुके हैं. परिवार के लोग दहशत में हैं. रहस्यमयी आग के कारण लोग रतजगा करने पर मजबूर हैं.

धनबाद-हीरापुर के मास्टरपाड़ा में पिछले पांच दिनों से लोग रहस्यमयी आग से परेशान हैं. यहां एक घर में बार-बार आग लगने की घटना हो रही है. घर में जगह-जगह आग लगने से लगभग पूरा सामान जल चुका है. आग की चपेट में आकर दीवारें काली हो चुकी हैं. घर में रखा प्लास्टिक, कपड़े, खिड़कियों के पर्दे आदि जल चुके हैं. पिछले पांच दिनों से घर में आग लगने का सिलसिला जारी है. रहस्यमयी आग के कारण घर के लोग डरे और सहमे हुए हैं. एक जगह आग बुझायी जाती है. कुछ देर में दूसरी जगह लग जाती है. अब तक फायरब्रिगेड को सूचना नहीं दी गयी है. अचानक बार-बार आग लगने से परिवार के सदस्य रतजगा करने को मजबूर हैं.

रहस्यमयी आग के बारे में बतातीं सुष्मिता बनर्जी

रहस्यमयी आग से बनर्जी निवास में रहने वाले दो परिवार परेशान

हीरापुर के मास्टरपाड़ा स्थित बनर्जी निवास में रहस्मयी आग लगने की घटना घट रही है. दो तल्ला घर के ऊपरी हिस्से में मकान मालिक बबन बनर्जी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं. निचले तल्ले में किरायेदार हैं. बबन बनर्जी ने बताया कि पांच दिन पूर्व किरायेदार के घर से आग लगने का सिलसिला शुरू हुआ. किरायेदार के घर में रखे छोटे-छोटे सामान में आग लगनी शुरू हुई. धीरे-धीरे किरायेदार के घर का काफी सामान रहस्यमयी तरीके से जल गया. दो दिनों से उनके घर में आग लगने की घटना हो रही है.

जानकारी देते मकान मालिक बबन बनर्जी

रविवार की सुबह से लेकर रात नौ बजे तक पांच बार लगी आग

बबन बनर्जी की पत्नी सुष्मिता ने बताया कि रविवार को भी घर में आग लगने का सिलसिला जारी रहा. सुबह सात बजे घर के पर्दे में अचानक से आग लग गयी. किसी तरह आग पर काबू पाया. इसके कुछ देर में किचन में प्लास्टिक के बारे में रखे मूढ़ी में आग लग गयी. दिन में बेड का गद्दा समेत अन्य सामान में आग लगी. रात नौ बजे तक कुल मिलाकर पांच बार धर के अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटना हुई.

घर से बाहर निकाला कपड़े और प्लास्टिक का सामान

घटना में ज्यादातर कपड़े और प्लास्टिक के सामान में आग लगने की घटना हुई है. ऐसे में परिवार के लोगों ने अबतक आग से बचे कपड़े और प्लास्टिक का सारा सामान को घर से बाहर निकाल दिया है.

Back to top button
error: Content is protected !!