A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

*थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा व माफिया अपराधी व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।*

*थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा व माफिया अपराधी व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।*

प्रेस विज्ञप्ति
सुल्तानपुर,उत्तरप्रदेश

*दिनांक-04.03.2025*
*जनपद सुलतानपुर*

*थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा व माफिया अपराधी व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।*

संक्षिप्त विवरण :-
सादर अवगत कराना है कि अब्दुल जब्बार सुत स्व0 सुबराती निवासी ग्राम भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर थाना स्थानीय पर दुराचारी/हिस्ट्रीशीटर है जिसका हिस्ट्री शीट नम्बर ‘110 A’ है । अब्दुल जब्बार उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व मे गुण्डा एक्ट एवं माफिया की भी कार्यवाही की गयी है एवं इसका भाई अब्दुल रहमान पुत्र मो0 सुबराती निवासी उपरोक्त भी खतरनाक किस्म का व्यक्ति है जो हत्या के मुकदमें मे सजा काटकर वापस आया है। उक्त दोनो अभियुक्तो के द्वारा आम जनमानस को हैरान व परेशान किया जाता है। जिसके सम्बन्ध मे दिनांक 02.03.2025 को वादी विजयशंकर पाण्डेय सुत हनुमानदीन पाण्डेय ग्राम भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर के तहरीरी सूचना पर मु0अ0स0 81/2025 धारा 308(5)/352/351(2)(3) बी0एन0एस0 बनाम 1.अब्दुल रहमान 2.अब्दुल जब्बार पुत्रगण स्व0 सुबराती निवासी भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर पंजीकृत हुआ। अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया ।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर महोदय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह मय हमराह उ0नि0 जितेन्द्र यादव, हे0का0 अखिलेश सिंह, का0 रोहित सिंह मु0अ0सं0 81/2025 धारा 308(5)/352/351(2)(3) बी0एन0एस0 थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर में वांछित अभियुक्तगण 1.अब्दुल जब्बार पुत्र स्व0 मो सुबराती, 2-अब्दुल रहमान पुत्र स्व0 मो सुबराती निवासी गण ग्राम भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार अभि0*
1. अब्दुल जब्बार पुत्र स्व0 मो सुबराती
2. अब्दुल रहमान पुत्र स्व0 मो सुबराती निवासी गण ग्राम भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर

*आपराधिक इतिहास अब्दुल रहमान पुत्र स्व0 मो सुबराती निवासी गण ग्राम भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर*
• मु0अ0स0 183/2011 धारा 307/323/504 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद सुल0पुर
• मु0अ0स0 184/2011 धारा 302/307/394/504/506 भादवि थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 290/2011 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 49/2016 धारा 120बी/394/411 भादवि थाना कोतवालीनगर सु0पुर
• मु0अ0स0 81/2025 धारा 308(5)/352/351(2)(3) बीएनएस थाना गो0गंज सु0पुर

*आपराधिक इतिहास अब्दुल जब्बार पुत्रगण स्व0 सुबराती निवासी भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर*
• मु0अ0स0 183/2011 धारा 307/323/504 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद सुल0पुर
• मु0अ0स0 81/2025 धारा 308(5)/352/351(2)(3) बीएनएस थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 74/2019 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 253/2021 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1) द , ध sc st act थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 230/2019 धारा 4/10 गुण्डा गर्दी नियन्त्रण अधि0 थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 49/2016 धारा 120बी/394/411 भादवि थाना कोतवालीनगर सु0पुर
• मु0अ0स0 266/2015 धारा 120बी/302/34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कूरेभार सु0पुर
• मु0अ0स0 593/2022 धारा 387/504 भादवि थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 251/2021 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 367/2018 धारा 386/504/506 भादवि थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 503/2021 धारा 8/21 ndps act थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 33/2019 धारा 384/504/506 भादवि थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 67/2017 धारा 323/504 भादवि व 3(1)(10) sc st act थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 07/2021 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 03/2024 धारा 147/323/447/504/506 भादवि व 3(1)द, ध sc st act थाना कूरेभार सु0पुर
• मु0अ0स0 24/2008 धारा 147/148/394/504/506 भादवि थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 3/2011 धारा 356 भादवि थाना गो0गंज सु0पुर
• एनसीआर 10/2010 धारा 323/504/506/427 भादवि थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0स0 290/2011 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0अ0सं0 262/2016 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना गो0गंज सु0पुर
• एनसीआर 122/ 2017 धारा 323/504 भादवि थाना गोसाईगंज सु0पुर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह
2. उ0नि0 जितेन्द्र यादव
3. हे0का0 अखिलेश सिंह
4. का0 रोहित सिंह

VANDE Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Plot no.18/19,Flat no.201,Harmony
emporise Payal -pallavi society new
Manish Nagar somalwada nagpur -440015

Back to top button
error: Content is protected !!