
थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर करुवा मई नगरिया के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,,,-
थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर करुवा मई नगरिया निवासी सुदेश कुमार पुत्र सर्वेश बीती मंगलवार खेत में दवाई लगाने के लिए गए थे जब वह घर न पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन की तो खेत पर लगभग शाम 5:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश पड़े मिले इसके बाद परिजनों ने बेहोश युवक को सी एस सी अस्पताल ले गए वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शब को कब्जे में लेकर बुधवार लगभग सुबह 10:00 बजे पोस्टमार्टम कराया है।