A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशजालौन

गौशालाओं को लेकर लापरवाही कतई नहीं होगी बर्दाश्त खंड विकास अधिकारी

गौशालाओं को लेकर लापरवाही कतई नहीं होगी बर्दाश्त खंड विकास अधिकारी

रामपुरा, जालौन । आज विकास खंड रामपुरा परिसर में सचिव और तकनिकी सहायकों के साथ बैठक कर खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार यादव ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिन ग्राम पंचयतो मे गौशाला बनी है मौसम के बदलते रुख को देखते हुए गौशालायो मे पानी की व्यवस्था तिरपाल सेट, छाया दार ,टीन सेट की उचित व्यवस्था की जाय। जिन ग्राम पंचायत में बनी हुई अस्थाई एवं स्थाई गौशालाओं में किसी भी प्रकार की हिला हावाली बर्दाश नहीं की जायगी, ग्राम पंचयतो मे जो भी तालाब बने हो चाहे बो अमृत तालाब हो या साधारण सभी ग्राम पंचायतो तालाबों मे पानी भरपूर मात्रा में भरवाया जाय जिससे जीव- जंतु, पशु – पक्षी को पानी पीने के लिए कोई दिक्कत न हो। जिन लाभार्थियों के मुख्यमंत्री आवास अधूरे पड़े है उन्हें अति शीघ्र पूर्ण कराया जाय। मनरेगा से चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। खंड विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है, प्रधानमंत्री आवास योजना का सेल्फ सर्वे अभी चल रहा है। निरंतर सचिवों को निर्देशित किया जा रहा है कोई भी पात्र लाभार्थी सेल्फ सर्वें से वंचित न रह पाए। आज की साप्ताहिक बैठक मे खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राममोहन, ग्राम विकास अधिकारी रामवरण सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी रत्नेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश सविता, , तकनिकी सहायक मे जलील बक्स सिद्धीकी, शरद कुमार त्रिपाठी, आशीष कुमार निषाद आदि मौजूद रहे।

इन्सेट

ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश कुमार निषाद जो कि मौजूदगी मे विभिन्न ग्राम पंचायतों में (गुढ़ा हिम्मतपुर, हुसेपुरा जागीर)मे तैनाती है, जो की बैठक मे अनुपस्थित रहये है। तथा क्षेत्र मे भी मौजूदगी नहीं पायी जाती है। जिससे ग्राम पंचायत मे परिवार रजिस्टर की नकल, सरकारी योजनाओं का संचालन, मृत्यु प्रमाणपत्र, आदि सरकारी योजनाओं को लेकर वंचित रहते है। ग्राम पंचायत की जनता ने सचिव के खिलाफ काफ़ी रोश व्यक्त किया है। सचिव की ब्लॉक क्षेत्र न आने को लेकर खंड विकास अधिकारी से चर्चा की गई। तो उन्होंने जल्द ही कागजी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!