
शिक्षिका के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
झारखंड, गोड्डा।
महागामा प्रखंड अंतर्गत मालभंडारीडीह के राजकीयकृत मध्य विद्यालय की शिक्षिका कुमारी नूनी मुर्मू के सेवानिवृत्ति पर

विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ, शॉल, पुस्तक, डायरी, कलम, छाता आदि देकर सम्मानित किया गया। वहीं समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अजय साह ने कहा कि शिक्षा जगत में आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हम आपके सुखद, स्वस्थ और सफल भविष्य की कामना करते हैं। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक मानसिंह किस्कू ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं वे जीवन पर्यंत सीखने सिखाने वाले होते हैं। झारोटेफ के जिला संयुक्त सचिव सह अनुमंडल प्रभारी मुरारी शर्मा ने कहा की शिक्षक और सड़क एक समान होते हैं जो अपनी जगह स्थिर रहकर मंजिल तक पहुंचाने का काम करते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल प्रवक्ता रीतेश रंजन ने कहा कि इन्होंने अपने विद्यार्थियों को सिर्फ विषयों का ज्ञान नहीं दिया बल्कि जीने की सही राह भी दिखाई। उन्होंने हर छात्र को व्यक्तिगत रूप से समझा, उसकी ताकत को पहचाना और उसकी कमजोरियों को दूर करने में मदद की। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के क्षेत्र अध्यक्ष निलेश कुमार ने कहा कि इनका मधुर वाणी, धैर्य और स्नेह पूर्ण व्यवहार को हम कभी नहीं भूल सकते। संकुल साधन सेवी सुधीर कुमार ने कहा कि आपके द्वारा दी गई शिक्षा और प्रेरणा सदैव आपके छात्रों के दिलों में जीवित रहेगा। कार्यक्रम में राजेंद्र पंडित, शक्तिकपुर मुर्मू, गोपाल प्रसाद, दिलीप कुमार साह, शंकर कुमार, मोहन साह, असलम जावेद, मुर्शीद आलम, बिरेन कुमार साह, प्रमोद कुमार ठाकुर, नसीम अख्तर, मिनहाज समेत दर्जनों शिक्षक, ग्रामीण शिक्षा प्रेमी और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।