बसंतराय में सेंवई की दुकान में लगी भीषण आग, नगदी सहित लाखों का नुकसान, ईद की सेंवई बनाने के दौरान हादसा
झारखंड, गोड्डा।
दुकान में आग की लपट और ग्रामीण
बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित ग़दाल बाग में शुक्रवार को सेंवई की दुकान में अचानक आग लग गई। आग से नगदी सहित लाखों रुपए का सामान जल गया।आग की सूचना पर आसपास के लोगों ने अपने घरों के बोरिंग से पानी डालकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया,लेकिन सफल नहीं हो सके। आज पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ साथ आग की सूचना पाकर पहुंची बसंतराय पुलिस पुलिस को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल गाड़ी को सूचना देने के बावजूद दमकल गाड़ी नहीं पहुंची। करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।आग की वजह आगामी ईद महापर्व को देखते हुए बड़े पैमाने में लच्छा सेंवई बनाया जा रहा था। सेवई को छानने के दौरान एक पूरे दुकान में आग लग गई। दुकान के मालिक बाघाकोल गांव निवासी मुहम्मद सलीम ने बताया कि ग़दाल बाग में उनकी बीते कई सालों से है। हर वर्ष ईद के विशेष मौके पर सेवई तैयार किया जाता है।रोजाना की तरह सुबह दुकान खोली थी सुबह ग्राहक सेंवई खरीदने आया. वह ग्राहक को सेंवई से रहा था कि अचानक दुकान में आग लग गई। जो देखते ही देखते पूरी दुकान में फैल गई। दरअसल पूरी दुकान कच्चे मकान एवं फूस में अवस्थित था।
आग से अफरातफरी: मुख्य बाजार में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई.।सूचना पर बसंतराय पुलिस पहुंची। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित किया। बताया कि आग लगने के कारण पता लगा रहे हैं। दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
दुकान के मलिक मोहम्मद सलीम ने बताया कि ईद महापर्व को लेकर तैयारी जोरों पर थी।सेवई की बिक्री भी खूब हो रही थी बीते कई दिनों का बिक्री किया हुआ पैसा जो तकरीबन एक लाख रुपया था सब जल गया। साथ ही रिफाइन तेल एवं कई बोरियां मैदा जलकर राख हो गया। हुए आर्थिक नुकसान से रो-रो कर बुरा हाल है। बताया कि परिवार के जीविकोपार्जन का एकमात्र यही साधन था।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से गर्मी के महीना में होने वाली आगजनी की घटना को रोकने के लिए प्रखंड मुख्यालय में दमकल गाड़ी को रखने की मां जिला उपायुक्त से की है। ताकि आगजनी की घटना को तत्काल रोका जा सके।