A2Z सभी खबर सभी जिले की

सामूहिक विवाह योजना गरीबों के उत्थान, विकास एवं खुशहाली में सहायक- विश्वामित्र       

    देवसर । मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह योजना गरीब परिवार एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान है यह योजना गरीबों असहायों के उत्थान एवं विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने देवसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह कार्यक्रम में व्यक्त किए।

देवसर स्टेडियम में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह का कार्यक्रम गरिमामई ढंग से आयोजित हुआ। सामूहिक विवाह एवं निगाह कार्यक्रम में 350 से अधिक जोड़ों का विवाह एवं निकाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विधिवत मंत्रोच्चार, वैदिक रीति रिवाज के साथ आचार्यों द्वारा जोड़ों का विधि विधान से बाजे गाजे के साथ धूमधाम से एवं गरिमामई ढंग से विवाह एवं निकाह की रस्में पूरी हुईं। सभी नवदंपत्तियों को 49–49 हजार रुपए के सरकार द्वारा दी जाने वाली विवाह सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम नव दंपतियों को सुखमय वैवाहिक जीवन एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार क्षेत्र के विकास के साथ साथ सामूहिक कन्या विवाह के माध्यम से गरीब परिवार की कन्याओं का सम्मान के साथ गरिमामई ढंग से सामूहिक विवाह का आयोजन भी कराती है। पूर्व में कन्याओं को जन्म से ही बोझ मान लिया जाता था एवं कन्या के विवाह के लिए माता पिता चिंतित रहते थे परन्तु मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह योजना से गरीब परिवारो को संबल मिला है अब किसी परिवार को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हमारी सरकार हर सुख दुख में आपके साथ खड़ी है। हमारी सरकार गरीबों एवं अंतिम पंक्ति में खड़े हर व्यक्ति के उत्थान एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

 सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बृहद सामूहिक विवाह एवं निकाह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन, उपखंड अधिकारी, जनपद देवसर के अधिकारियों कर्मचारियों की प्रशंसा की। उन्होंने नव दंपत्तियों को सुखमय एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रणव पाठक अध्यक्ष ज. प. देवसर, अखिलेश सिंह एसडीएम देवसर, संजीव तिवारी सीईओ देवसर, वीरेंद्र पटेल तहसीलदार, नागेश्वर पनिका नायब तहसीलदार, देवकरण सिंह, राजेंद्र द्विवेदी बीपीओ, श्रीमती सविता प्रजापति जिला पंचायत सदस्य, दिलशरण सिंह नायब तहसीलदार, मानिक राम पनिका, श्रीमती प्रेमवती, श्रीमती इंदु साहू, अंशधारी सिंह, बबुआराम यादव, वरुण द्विवेदी, निलेश चतुर्वेदी, जनपद पंचायत देवसर के जनपद सदस्य गण, सरपंच गण एवं जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी, नव विवाहित जोड़े एवं पत्रकार बंधु व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!