
पीड़िता ने एसपी को सुनाई अपनी आपबीती, कार्यवाही की मांग
सिद्धार्थनगर।
मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर दफ्तर में सोमवार को पीड़िता ने एसपी डा0 अभिषेक महाजन को अपनी आपबीती सुनाई। आपको बता दें कि पीड़िता रचना खातून पत्नी अब्दुल रहमान निवासिनी सिसवा उर्फ शिवभारी थाना ढेबरूआ ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि पीड़िता अपने घर दिनांक 06.03.2025 को लगभग 4 बजे बैठे थी कि अचानक पीड़िता के पड़ोसी शकील उर्फ खेदू, रमजान पुत्र शकील, रहमान पुत्र शकील के घर में घुसकर लात, मूक्कों, ईंटा और डण्डों से मारने-पीटने लगे। जिससे पीड़िता के चट्ठों, पीठ व सिर में चोटें लगी हैं, जिससे पीड़िता का सिर फट गया। वहीं पीड़िता की देवरानी जहरून्निशा पत्नी अब्दुल रब ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगी। इतने में उक्त अभियुक्तों ने जहरून्निशा को भी लात, मूक्कों, ईंटा और डण्डों से मारने-पीटने लगे। जिसमें जहरून्निशा के पीठ, चट्ठा व सिर व हाथ में चोटें लगी हैं। जिसमें उसका भि सिर का सिर फट गया है। गांव के कुछ ब्यक्तियों को देखकर उक्त अभियुक्त पीड़िता के घर से भाग गये। लेकिन जाते समय धमकी दिये कि तुम दोनों को हम लोग कभी भी जान से मार डालेंगे। वहीं पीड़िता ने उक्त घटना की सूचना थाना ढेबरूआ पर उसी दिन दी, परन्तु थाना मुकामी की पुलिस उपरोक्त विपक्षी गणों को कुछ समय थाने पर बैठाकर छोड़ दिये, उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं किये। ऐसी दशा में उक्त घटना की सूचना आपको (पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर) को दे रही हूँ। इसलिए आपसे (एसपी महोदय) उपरोक्त विपक्षी गणों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे पीड़िता के साथ न्याय हो सकें।