गोंडा

ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण, हत्याभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद

थाना इटियाथोक क्षेत्रान्तर्गत हुए ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण, हत्याभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद

दिनांक 12.03.2025, थाना इटियाथोक

जनपद गोण्डा।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-50/25, धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी हत्याभियुक्त विनोद कुमार यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी ग्राम कुसमौरा उदयपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को बग्गी रोड़ तिराहा के पास से गिरफ्तार कर उसके निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू (आलाकत्ल) बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

थाना इटियाथोक क्षेत्रांतर्गत दिनांक 09/10.03.2025 की रात्रि में थाना इटियाथोक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सकीना उर्फ़ हसीना पत्नी मो0 नसीम निवासी शिवदयालपुर श्रीदत्तनगर जनपद बलरामपुर, जो अपने मायके बरेली विश्रामपुर थाना इटियाथोक जनपद गोंडा में रहती थी, का शव लक्ष्मणपुर गांव के बाहर गन्ने के खेत में पड़ा है। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वाड टीम को घटना स्थल पर बुलाया जाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। मृतका के पिता मोहर्रम अली की लिखित तहरीर पर थाना इटियाथोक में सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस एसओजी/सर्विलांस सहित पुलिस टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक को घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। 

इसी क्रम में आज दिनांक 12.03.2025 को थाना इटियाथोक पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन के आधार पर 48 घंटों के भीतर ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये हत्याभियुक्त विनोद कुमार यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी ग्राम कुसमौरा उदयपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को बग्गी रोड के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से घटना में प्रयुक्त चाकू (आलाकत्ल) बरामद किया गया हैं। आलाकत्ल चाकू बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 4/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसका मृतका से पिछले 03 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दिनांक 07.03.2025 को अभियुक्त का गौना हो जाने के कारण मृतका से सम्बन्ध नही रखना चाहता था। मृतका द्वारा पिछले 03 वर्षो से चल रहे प्रेम प्रसंग का हवाला देकर मिलने के लिए दबाव बना रही थी । जिसके कारण अभियुक्त द्वारा लक्ष्मणपुर गांव के बाहर गन्ने के खेत में मृतका को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु मृतका बात मानने को तैयार नही थी । जिससे परेशान/क्षुब्ध होकर मृतका को गन्ने के खेत में चाकू से गला रेत कर के हत्या कर दी और उसके बाद वह फरार हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-

01. विनोद कुमार यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी ग्राम कुसमौरा उदयपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर।

पंजीकृत अभियोग-

01. मु0अ0सं0-50/25, धारा 103(1) बीएनएस, धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा। 

बरामदगी- 

01. घटना में प्रयुक्त चाकू (आलाकत्ल)।

गिरफ्तारकर्ता टीम-

01. श्री शेषमणि पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक जनपद गोण्डा।

02. उ0नि0 राजेन्द्र कनौजिया

03. हे0का0 शिवजीत यादव

04. का0 श्रवण मिश्रा

Back to top button
error: Content is protected !!