बलिया

आइये सद्भाव का रंग एक -दूसरे को लगाएं ——-संजीत तिवारी

होली की आकाश भर शुभकामनाएं-----


बलिया।उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव बैरिया में शिक्षक एवं बच्चों ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीत तिवारी ने कहा,‘‘होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह पर्व आपसी प्रेम, एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है।’’ उन्होंने कहा कि होली का पर्व अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लड़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र बैरिया के बेसिक विभाग से जुड़े समस्त लोगो को शुभकामना एवं बधाई ज्ञापित किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!