A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

दसाई : त्यौहार खत्म होने पर है, अभी तक नहीं हुई शांति समिति की बैठक

ब्रेकिंग न्यूज़

धार म. प्र.

*धार जिले के दसाई चौकी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है*

दसाई : त्यौहार खत्म होने पर है, अभी तक नहीं हुई शांति समिति की बैठक

 

दसाई : त्यौहार खत्म होने पर है, अभी तक नहीं हुई शांति समिति की बैठक…

 

 

होली के त्यौहार पर टप्पा दसई में नही हुई शांति समिति की बैठक…

टप्पा दसई में लगती है थाना अमझेरा की चौकी…

 

जहां एक और सरकार तथा म.प्र. पुलिस अपराधों को कम करने के लिए हमेशा हर सम्भव प्रयास करती है। और लोगो में सरकार के प्रति आदर पर पुलिस के प्रति सभ्य नागरिक बनाने की पूरी पहल की जाती है। लेकिन अमझेरा थाना अंतर्गत टप्पा तहसील दसई की चौकी दसई के

 

प्रभारी तथा उनकी टीम शायद इस बात को भूलती जा रही है कि लोगो मे सभ्य और सामाजिक भाव लाना जरूरी है। बता दे कि जहां पुलिस विभाग तथा प्रशासन के अधिकारी हर त्यौहार को लेकर अपने कर्तव्य क्षेत्र में लोगों की बैठक लेते है और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को सचेत कर पूरे क्षेत्र की जनता को सुरक्षा का विश्वास दिलाते है

 

दसई के नायब तथा चौकी दसई के प्रभारी अपने क्षेत्र की जनता को सौतेला समझने लगे हैं, यहाँ सुत्रो की माने तो आने वाले रंग पंचमी तथा शीतला सप्तमी पर दसई टप्पा क्षेत्र में होली के त्योहार का जबरदस्त उत्सव दिखने वाला है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी ने आज धुलेंडी बीत जाने तक भी ग्रामीणों के बीच बैठक नही ली, ग्रामीण कहते है कि शायद अधिकारी शांति समिति जैसे शब्द की अहमियत भूल गए है।

 

 

स्थानीय लोगो का यह कहना है कि अगर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जनता के बीच रूबरू नही होंगे तो रंग के इस त्यौहार के अंदर भंग मिलने में आपराधिक प्रवत्ति वाले लोग कोई कसर नही छोड़ेंगे औऱ त्यौहार बिगड़ सकता है। वही विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि यह पहली बार हुआ है, जब न तो टप्पा तहसील के अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक लेना उचित समझा न ही, चौकी प्रभारी ने बैठक लेना उचित समझा। साथ ही लोग यह भी चर्चा कर रहे है कि होली रंग पंचमी और सप्तमी को खेली जाएगी पर इस बैठक न हुई है जिससे पुलिस को अपने कार्य के प्रति सजग रहना पड़ेगा क्योकि यह त्योहार मजाक मस्ति के साथ साथ झगड़ो का रूप ले लेता है।वही जब शांति समिति की बैठक नही लिए जाने के सम्बंध में तहसीलदार सरदारपुर तथा एसडीओपी सरदारपुर से चर्चा करनी चाही तो उनसे भी सम्पर्क नही हो सका।

 

वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज़ चैनल

धार से कदम राजपूत की रिपोर्ट

8827051949

Back to top button
error: Content is protected !!