Uncategorized

अलीगढ़: दो चचेरे भाइयों की मौत, एक को सांप ने काटा, दूसरे ने फंदा लगाकर दी जान

पालीमुकीमपुर के गांव दीनापुर में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत से परिवार वालों का रोकर बुरा हाल है। एक को सांप ने काट दिया और दूसरे ने फंदा लगारक जान दी। दोंनों की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा है।

जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय कौशल कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह को दस दिन पहले सांप ने काट लिया था। इस पर परिवार वालों ने उन्हें अलीगढ़ शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम कौशल कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियों को रोता छोड़ गए हैं।

वहीं उनके चचेरे भाई 22 वर्षीय मोहित पुत्र जसवीर सिंह ने गांव के बाहर खेत पर खड़े पेड़ पर फंदे के सहारे झूलकर जान दे दी। घटना के पीछे गृहक्लेश चर्चा में है। वह अपने पीछे पत्नी सहित परिवार वालों को रोता छोड़ गए हैं। दोनों के शव का दीनापुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!