A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

बच्चों के समग्र विकास से सशक्त होगा देश व समाज

सिद्धार्थनगर। बच्चों के समग्र विकास से ही समाज और देश सशक्त होगा। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हुए उन्हें शिक्षा देने की व्यवस्था होनी चाहिए। आंगनबाड़ी केंद्र पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी किट वितरण करने का कार्य किया जा रहा है।
ये बातें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के गौतम बुद्ध प्रेक्षागृह में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध की तरह पूरी दुनिया में ज्ञान फैलाने के लिए यहां के बच्चों को भी सतत प्रयास की जरूरत है। स्कूलों में सप्ताह के छह दिन प्रार्थना के समय अलग-अलग तरह की कविताओं को पढ़ाना चाहिए, जिससे बच्चों को छह कविताएं याद हो जाएंगी। उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत में आंगनबाड़ी और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के नृत्य और अभिनय की प्रशंसा की और कहा कि इन बच्चों के प्रदर्शन ने सभी को अभीभूत किया है। हमें इन्हीं प्रतिभाशाली बच्चों को तैयार कर प्रधानमंत्री के सपनों के अनुरूप विकसित भारत की संकल्पना को साकार करना है। इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र समाज के लिए बेहद अहम हैं। इन केंद्रों में गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को न सिर्फ पढ़ना लिखना सिखाया जाता है, बल्कि उनके पोषण का भी ध्यान रखा जाता है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण द्वारा प्री स्कूल किट के बेहतर उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने इन केंद्र पर बाल मनोविज्ञान को बढ़ावा दिए जाने की पर जोर दिया, ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक परिवेश प्राप्त हो और उनका व्यक्तित्व विकसित हो सके।
राज्यपाल ने कहा कि यह जनपद आर्थिक दृष्टि से कमजोर है। बच्चों के विकास हेतु आआंगनबाड़ी किट दी जा रही है। मेरा प्रयास होता है कि जहां भी हम जाएं वहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट वितरण हो। अब तक प्रदेश में 30 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर किट पहुंच गई है। हमें संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए। हमें अपना आचरण एवं व्यवहार को शुद्ध रखना चाहिए।

घर का माहौल जैसा होता है बच्चे वही सीखते है। अपने घर का वातावरण सही रखे जिससे बच्चों का सही विकास हो। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है।
राज्यपाल ने निक्षय मित्रों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप लोगो ने टीबी के मरीजों को गोद लिया है और उन्हें पोषण पोटली दिया है। टीबी मरीजों के घर पर जाकर उन्हें जागरूक करे तथा प्रोत्साहित करें।
आवास योजना, स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाणपत्र दिया जा रहा है। सभी अधिकारी अच्छी तरह से नियमानुसार कार्य करें। कार्य में गड़बड़ी हो तो सुधार करंे। विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि यहां से शांति का संदेश पूरे विश्व में गया है। डीएम डॉ. राजागणपति आर. ने जिले में संचालित हो रही सरकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी देते हुए राज्यपाल का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में शिवपति इंटर काॅलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं कपिलवस्तु गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह, कुलपति प्रो. कविता शाह, एसपी डाॅ. अभिषेक महाजन, सीडीओ जयेंद्र कुमार, पीडी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीपीआरओ पवन कुमार व जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज शुक्ला मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!