A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

कृषको को अवशेष कृषक अंश जमा करने हेतु दिया जायेगा 14 दिन का अतिरिक्त समय

उप निदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी०एम० कुसुम) योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जिन कृषकों के द्वारा विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प की बुकिंग विभागीय वेबसाइट पर की गयी है। उनकी बुकिंग भी कन्फर्म कर दी गयी थी एवं बुकिंग किये जाने वाले पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर पोर्टल के माध्यम से मैसेज भी प्रेषित कर दिया गया था। किन्तु ऐसे कृषक जो किन्हीं कारणों से अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा नहीं कर पाये है उनके लिये पुनः कृषक अंश जमा करने की समय-सीमा बढाई जा रही है। उन कृषको को अवशेष कृषक अंश जमा करने हेतु 14 दिन का अतिरिक्त समय दिया जायेगा एवं उनके पंजीकृत मोबाइल पर पुनः मैसेज भेजा जायेगा कि टोकन जनरेट कर धनराशि बैंक में ऑफलाइन या ऑन लाइन जमा कर दे । यदि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अवशेष कृषक अंश धनराशि जमा करने हेतु कृषकों को फोन किया जाता है अथवा अधिक छूट देने की बात कही जाती है तो कृषक भाई उनके बहकावे में न आये । सोलर पम्प की बुकिंग कन्फर्म कराने की प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी एवं ऑनलाइन है। सोलर पम्प सम्बन्धी धोखाधडी से बचने के लिये एवं सोलर पम्प सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक, निकट बिलग्राम चुंगी हरदोई कार्यालय में सम्पर्क करे । --------------------------

Back to top button
error: Content is protected !!