A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

प्राकृतिक आपदा मे आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत

सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,18 मार्च 2025// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार आपदा पीडितों के लिए त्वरित सहायता दे रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले में प्राकृतिक आपदा से हुए मौत पर, सभी मृतकों के वारिस के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 के तहत चार लाख रूपये का आर्थिक सहायता स्वीकृत किया है।

इसमें आग में जलने से हुई मौत पर सरसीवा तहसील के ग्राम सेंदुरस की मृतिका रूपेश्वरी कर्ष के पति शीत कुमार कर्ष के लिए, बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम सलिहा की मृतिका प्रीति अजगल्ले के पति कीर्तन अजगल्ले के लिए, वहीं दीवार गिरने से मौत पर सारंगढ़ तहसील के ग्राम रक्शा के मृतक मयंक साहू की माता मनटोरी के लिए, लू लगने से मौत पर भटगांव के मृतक घनश्याम खुटे की पुत्री सीमा हिरवानी के लिए चार लाख रूपये स्वीकृत किया है।

पानी में डूबने से मौत पर आर्थिक सहायता

पानी में डूबने से मौत हुए, उनमें सारंगढ़ तहसील के ग्राम टिमरलगा की मृतिका पार्वती पटेल की पुत्री धनेश्वरी पटेल के लिए, ग्राम बंजारी के मृतक अजय साहू की पत्नी मोंगरा साहू के लिए, ग्राम झरपडीह के मृतक आयुष बरेठ की माता (वारिस) दुर्गा बरेठ के लिए, ग्राम गातापीढ़ा के मृतक राम प्रसाद चौहान की पत्नी प्रेम बाई चौहान के लिए, रेंजरपारा सारंगढ़ के मृतक कार्तिकराम निषाद के पुत्र जयपाल के लिए, सरसीवा तहसील के ग्राम टिहलीपाली के मृतक लाभोराम के पुत्र विजय भारद्वाज के लिए, ग्राम किसडा के मृतक केशव प्रसाद साहू के पिता चैतन के लिए, ग्राम बालपुर के मृतक नोहरदास मानिकपुरी की पत्नी सुकमती बाई के लिए, ग्राम घरजरा की मृतिका श्रेया सिदार की माता ममता के लिए, भटगांव तहसील के ग्राम घाना के मृतक मुकेश यादव के पिता लक्ष्मी प्रसाद के लिए, ग्राम बरभाटा की मृतिका अगरावत बाई के पुत्र एवं पुत्रियों के लिए, बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम पुरगांव के मृतक ओमेश्वर साहू की पत्नी राजकुमारी के लिए, भटगांव तहसील के ग्राम जमनार के मृतक गंगाराम साहू की पत्नी सुन्दरिया के लिए चार लाख रुपए स्वीकृत किया है।

सर्पदंश से मौत पर आर्थिक सहायता

सर्पदंश से मौत हुए, उनमें सारंगढ़ तहसील ग्राम भीमसेनडीह के मृतिका गनेशी चौहान के पुत्र मनबोध के लिए, ग्राम खरवानी बड़े के मृतक जयकुमार की माता राधिका के लिए, ग्राम चंदाई की मृतिका रविना सोनी के पति अश्वनी सोनी के लिए, सरिया तहसील के ग्राम सांकरा के मृतक बैकुंठ राणा की पत्नी दुलावती राणा के लिए, सरिया के मृतक सुभाष मेहर की पत्नी मोंगरा मेहर के लिए, बरमकेला तहसील के ग्राम सकरतुंगा (मेकराहाल) के मृतक अंश सिदार की माता संध्या के लिए, भटगांव के मृतक बंशीलाल यादव की पत्नी दश्मत बाई के लिए, सरसीवा तहसील के ग्राम नरेशनगर के मृतक ईश्वर की पत्नी फिरतीन नेताम के लिए, बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम पचरी के मृतक सुखीराम कुर्रे की पत्नी सजनी कुर्रे के लिए चार लाख रुपए स्वीकृत किया है।

परिजनों को 3 करोड़ 21 लाख का ऑनलाइन भुगतान

कलेक्टर धर्मेश कुमार के निर्देशन में जिले में प्राकृतिक आपदा से हुए मौत पर, सभी मृतकों के वारिस को 3 करोड़ 21 लाख का ऑनलाइन भुगतान किया जा चुका है, जिसमें पानी में डूबने, गैस फटने, बिजली गिरने से मृत्यु केस में एक करोड़ 76 लाख रूपये, जीव जन्तु के काटने वाले मृत्यु केस में एक करोड़ 12 लाख रूपये और आग से जलने वाले केस में 33 लाख का भुगतान शामिल है।

Back to top button
error: Content is protected !!