A2Z सभी खबर सभी जिले की

बस स्टॉप के लिए परिवहन मंत्री से की मांग

संवादाता ,सुरेश चन्द गाँधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट

    संवादाता ,सुरेश चन्द गाँधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट

हाटा , कुशीनगर, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुकरौली मंडल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह के नेतृत्व में परिवहन मंत्री उप्र दयाशंकर सिंह को ज्ञापन देकर सुकरौली कस्बे में स्थायी रुप से बस ठहराव व हाटा गौरी मार्ग पर नियमित रूप से परिवहन निगम की बस चलवाने की मांग की है। सुकरौली कस्बा क्षेत्र का मुख्य बाजार होने और नगर पंचायत व विकास खंड मुख्यालय होने की वजह से यहां से प्रतिदिन गोरखपुर व जिला मुख्यालय से लोगों का आना जाना लगा रहता है। यहां रोडवेज की बसों का नियमित ठहराव न होने से यहां के लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिये काफी परेशानी उठानी पड़ती है। हाटा तहसील मुख्यालय से देवरिया के लिये बखरा, गौरी बाजार होते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें चलाने की मांग की हैं। पूर्व में इस मार्ग पर रोडवेज की बसे चलती थी। जो पिछले कई वर्षो से बंद हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से वरुण जायसवाल,राजेश गुप्ता, संजीव जायसवाल,रामप्रवेश कश्यप, सुरेश गुप्ता,जटाशंकर यादव, अष्टभुजा श्रीवास्तव,बबलू जायसवाल, आदि लोगों उपस्थित रहे  l

Back to top button
error: Content is protected !!