
पंचायत सचिवों की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल
संवाददाता/ तिलक राम पटेल
पिथौरा – वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल पर
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव चुनावों के संपन्न होने के बाद प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ द्वारा पूर्व की घोषणाओं और वादों को याद दिलाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ के पिथौरा महासमुंद जिले सहित सभी जिले के ग्राम पंचायत सचिव 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। सचिव शासकीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश के मुखिया को ज्ञापन सौंपा है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायत सचिव इसके आज 18 मार्च से ब्लाक जनपद मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठेंगे। वहीं 1 अप्रैल को मंत्रालय घेराव करने का फैसला लिया गया है।