
कोयला घोटाला मामले में रानू साहू की जमानत याचिका को खारिज
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला कंपनी के आरोपी जेल में बंद आईएएस रानू साहू की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। मामले में उच्च न्यायालय ने रानू साहू की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इससे पहले उच्च न्यायालय ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना निर्णय सुरक्षित रखा था, जिस पर आज सुनवाई के दौरान उसे खारिज कर दिया गया था।
मामले में छत्तीसगढ़ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र कुमार व्यास की अदालत में सुनवाई हुई। स्कॉलर हो कि साल 2022 में आईएएस रानू साहू के निजी आवास, सीएडी आवास और कार्यालय में सीआर्इजी विभाग की टीम ने छापा मारा था। जिसके बाद रसायन विज्ञान विभाग ने लॉन्ग क्वेश्चन की थी और कोरबा रजिस्ट्रार पर कोल लेवी मामले में लेवी मामले में संलिप्तता का आरोप लगाया।
जिसके बाद साल 2023 में आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि आईएएस रानू साहू को कोयला घोटाला मामले में बंद कर दिया गया है।