
प्रभु जगन्नाथ स्वामी से प्रदेश के खुशहाली व सकुशल रहने की जुनेजा ने किया प्रार्थना
रायपुर/पवित्र महापर्व रथयात्रा पर रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने रायपुर गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा पर्व के दौरान श्रद्धालुओं के बीच पहुंच कर प्रभु श्री जगन्नाथ जी से प्रदेश के लोगों पर सदा कृपा बनाये रखने के साथ खुशहाली,सकुशल की कामनाएँ की।इस दौरान श्री जुनेजा भक्तों के साथ प्रभु का दर्शन किया। ज्ञात हो प्रति वर्ष की भांति इस भी रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक जुनेजा जगन्नाथ मंदिर पहुंच कर माथा टेकते है।