
एनएमडीसी किरंदुल बचेली दोनों परियोजनाओं के प्रमुख अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को लिखित अस्वाशन देने के बाद धरना स्थल पर डटे बेरोजगार प्रदर्शनकारी युवाओं ने खोला एनएमडीसी का प्रवेश द्वार
पिछले 04 दिनों से एनएमडीसी की खनन एवं परिवहन पड़ी थीं ठप प्रोडक्शन बंद रहने से एनएमडीसी को रोजाना हो रही थीं करोड़ो रूपये की नुकशान
लौह अयस्क परिवहन करने में लगी रेलगाड़ियों एवं ट्रकों की आवाजाही भी पूर्ण रूप से बंद थीं वहीं एनएमडीसी में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी सहित ठेका कर्मचारी एवं प्राइवेट कंपनियों में कार्यरत मजदूर भी हो रहे थे प्रभावित
बेरोजगार युवा हड़तालियों के साथ साथ नेतृत्व करता क्षेत्रत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनएमडीसी किरंदुल बचेली दोनों परियोजना प्रमुखों के बीचप्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लिखित अस्वाशन के बाद ही यह अनिश्चित कालीन धरना को स्थगित किया गया।
ज्ञात हो की विष्व विख्यात नवरत्न कंपनी एनएमडीसी बचेली किरंदुल के दोनों परियोजना में विभिन्न पदों की होने वाली नियुक्तियो के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया हैं। स्थानीय बेरोजगार युवाओ को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर बेरोज़गार युवकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन संयुक पंचायत दंतेवाड़ा के नेतृत्व में गुरुवार दिनाक 26 जुन प्रातः 04 बजे से हजारों स्थानिय बेरोजगारो द्वारा किरंदुल बचेली के दोनों परियोजनाओं के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था एवं परियोजना में चलने वाली सभी वाहनों को रोक दि गई थीं जिससे तीनो पालियों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी परियोजना क्षेत्र के भीतर प्रवेश नहीं कर पा रहें थे प्रोडेक्शन पूर्ण रूप से बंद हो चुकी थीं वहीं एनएमडीसी को रोजाना करोड़ो रूपये की नुकशान उठाना पड़ रहा था चार दिन की तनावपूर्ण माहौल बीतने के बाद रवीवार दिनांक 29 जून शाम 04 बजे खत्म हुई बेरोजगार युवाओं की हड़ताल प्रवेश द्वार खुली आवागमन हुई बहाल।
प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं की मांग थीं निम्नांकित
1.एनएमडीसी परियोजना के एल 01एवं एल 02 की पदों में स्थानीय युवाओं को सीधी भर्ती ली जाए।
एल 02 के लिए होने वाली परीक्षा सी.बी.टी के द्वारा ना कर के ओ.एम.आर शीट के माध्यम से कराई जाए।
सभी पदों के लिए परीक्षा केंद्र मात्र दंतेवाड़ा जिले में ही बनाई जाए।
एक अभ्यर्थी को दोनों परियोजना के फॉर्म भरने का अवसर।