
एनएचएम कर्मचारियों के स्थानांतरण सहित पांच मांगों पर पर बनी सहमति
उ०प्र०राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ(रज़ि०) के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष ठा० मयंक प्रताप सिंह जी के नेतृत्व में अपनी 7 सूत्रीय लम्बित मांगों को पूरा न किये जाने को लेकर प्रदेश भर से हजारों की संख्या में पहुंचे एनएचएम कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी के आवास का घेराव करके अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। जिसके दौरान संगठन के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल के साथ उप मुख्यमंत्री जी से वार्ता हुई जिसमें उन्होंने 7 मांगो में से कुल निम्न 5 मांगो पर अपनी सहमति व्यक्त की जिनमें अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को मंजूरी देते हुये कहा तत्काल फाइल मंगाई है और एक-दो दिन के अंदर स्थानांतरण का पत्र जारी करने को बोला, डाटा इंट्री ऑपरेटर के समायोजन, स्वास्थ्य बीमा, DA,HRA और Epf को आज शाम तक प्रमुख सचिव और MD के साथ बैठक करके शीघ्र इसको पूरा किये जाने के लिए कहा और संगठन को ये भी आश्वस्त किया कि आप अपनी मांगों का अपडेट मेरे कार्यालय आकर सीधे पता कर सकते हैं। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश अध्यक्ष मयंक ठाकुर, प्रदेश महामंत्री आदित्य भारती, उपाध्यक्ष राम प्रताप सिंह,रविन्द्र राठी, सत्येन्द्र पांडेय, पुष्पेन्द्र शुक्ला व रविन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे।