ताज़ा खबर

धीरज साहू को ED ने भेजा समन, 10 फरवरी को बुलाया ईडी कार्यालय

*पत्रकार के काम में बाधा डालने* *पर होगी अब कठोर कार्यवाही* *हाईकोर्ट ने पत्रकारों के सम्मान को सुरक्षित करने के उद्देश्य से* *बताया कि पत्रकार स्वतंत्र है उनके साथ गलत व्यवहार करने* *वालों पर तुरंत कानूनी कार्यवाही हो हाईकोर्ट की टिपण्णी के बाद* *पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है कि पत्रकारों से अभद्रता* *करने वालो पर 50000 हजार का जुर्माना एवं पत्रकारों से* *बदसलूकी करने पर 3 साल की जेल हो सकती है पत्रकारों को* *धमकाने वाले को 24 घण्टे के अंदर जेल भेज दिया जायेगा* *पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से जमानत भी नही मिलेगी* *कहा अराजक तत्व सुधार करें*

 

 

रांची/डेस्क: धीरज साहू को ईडी ने समन भेजा है. धीरज साहू को समन कर ईडी ने 10 फरवरी को पुछताछ के लिए जोनल ऑफिस बुलाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन के घर से ईडी को जो BMW कार मिली थी. वो धीरज साहू से जुड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद कार धीरज साहू के मानेसर स्थित एक फर्म पर रजिस्टर्ड है. इस मामले में ईडी धीरज साहू को पूछताछ के लिए समन जारी कर ईडी दफ्तर बुलाया गया है.

 

बता दें कि पिछले साल 2023 दिसंबर में इनकम विभाग ने कांग्रेस नेता व सासंद धीरज साहू के झांरखंड स्थित पर रेड की थी. आईटी ने रेड में 351 करोड़ रुपये कैश और बेहिसाब अकूत संपत्ति को जब्त कर लिया. 10 दिनों तक चली इस छापेमारी में 40 नोट गिनने की मशीनो का इस्तेमाल हुआ था.

Back to top button
error: Content is protected !!