ताज़ा खबर

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर ने समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के दिए निर्देश

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर ने समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के दिए निर्देश

सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना

08 फ़रवरी 2024
आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित होने वाली उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई जिला कलेक्टर श्री निधी बी टी की अध्यक्षता में धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखण्ड कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान बी टी ने उपखंड में आमजन को आ रही समस्याओं को सुना. जनसुनवाई में सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, महिला और बाल कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग, रसद विभाग और अन्य सम्बंधित विभागों से उच्च अधिकारी सम्मिलित हुए. श्री निधी ने हर फरियादी की समस्या को विस्तारपूर्वक सुना और प्रत्येक समस्या के निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद सम्बंधित विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिए.

वटीकरा ग्राम पंचायत सुनकई निवासी फरियादी नाहर सिंह मीना की PHED विभाग द्वारा जल जीवन प्रोजेक्ट के तहत खोदे गए रास्ते रिप्यारिंग और स्कूल ग्राउंड समतलीकरण , विद्यालय के रास्ते की शिकायत को जिला कलेक्टर ने विस्तार से सुना और उस पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारीओ को मामले का सही और न्यायपूर्वक निस्तारण करने के आदेश दिए है.
जनसुनवाई में अलग अलग विभागो से संबंधित कुल 75 परिवाद दायर हुए सर्वाधिक परिवाद सरमथुरा तहसील के ग्रामीण इलाकों में गंदगी और जल जीवन प्रोजेक्ट के तहत खोदे गए रास्तो को लेकर दर्ज हुए धौलपुर कलेक्टर श्री निधी बी टी ने संबंधित विभागो को समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के दिए सख्त निर्देश !

कलेक्टर ने जनसुनवाई की सभा के बाद आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग योजना योजना में अपना और अपने परिचितों का पंजीयन अवश्य करायें जिससे उन्हें निशुल्क इलाज और दुर्घटना बीमा का लाभ मिल सकेगा. सरमथुरा उपखंड में हुई जनसुनवाई में सुनी गई अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जिस पर परिवादियों और मौजूद आमजन ने संतोष व्यक्त किया है.

Back to top button
error: Content is protected !!