
*उत्तराखंड ब्रेकिंग *
मेरठ की मुस्कान की तरह उत्तराखंड की पारुल ने भी अपनी अय्याशी मे आड़े आ रहे पति हरीश की साँसे छीन ली। घटना की रात उसने अपने बॉयफ्रेंड रईस को घर बुलाया। सोते हुए हरीश के मुँह पर तकिया रखा.. दोनों ने मिलकर गला दबाकर हरीश को मार डाला। अब पकडे गए तो रईस अहमद ने पारुल को बेकसूर बताया.. और खुद ही मर्डर की बात कही।
वह अंत तक अपने ‘बाबू शोना’ को बचाने की जुगत मे लगा रहा। मगर पुलिस ने दोनों से अलग अलग पूछताछ की तो केस खुल गया।
क्या हुआ उस रात..
प्रेमी रईस ने हरीश के दोनों हाथ कसकर पकड़े और पारूल ने तकिये से उसका मुंह दबा दिया। घुटन से हरीश काफी छटपटाया लेकिन उसकी जान नहीं गई। इस पर रईस ने एक हाथ से हरीश का मुंह दबाने के साथ ही दूसरे हाथ से उसके हाथ पकड़े थे। कुछ मिनट में ही हरीश की छटपटाहट बंद हो गई और मौत होने के बाद उसे खेत में फेंक दिया गया। यह सब खुलासा पकडे जाने के बाद रईस व पारुल ने पुलिस के सामने किया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
…..
हरीश ने परिवार की पसंद को ठुकराकर पारूल को लव मैरिज कर जीवनसंगिनी बनाया, उसी ने अवैध संबंधों की खातिर उसे ठिकाने लगा दिया। दोनों के प्रेम की गां
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.