
सोशल मीडिया पर कोटेदार और एक अन्य कर्मचारी का ऑडियो वायरल जांच करने पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी
भ्रष्टाचार पर नहीं लग पा रहा अंकुश सोशल मीडिया पर ऑडियो हो रहा वायरल
गोंडा विकासखंड रुपईडीह की ग्राम पंचायत देवरिया कला कि कोटेदार का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोटेदार तथा एक अन्य किसी खाद्य अधिकारी के कर्मचारी अथवा किसी अन्य द्वारा यह कहा जा रहा है कि आप द्वारा अभी तक रुपए नहीं दिए ले जाकर कि आप पैसा दे दीजिए और अपना प्रमाण पत्र ले लीजिए वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि मेरा 9 कुंतल राशन अभी तक नहीं मिला है हम रुपए दे सकते हैं लेकिन अपना राशन नहीं कटवा सकते हैं हम सबको बराबर राशन देते हैं वहीं दूसरी तरफ ऑडियो में यह कहा जा रहा है कि पूरे प्रदेश में ही चार यूनिट प्रति किलो राशन वितरित किया जा रहा है कोई तुम्हारा ही कोटा नहीं है रुपए दे दीजिए और जाकर के अपना जो है प्रमाण पत्र ले लीजिए इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हर माह कोटेदारों को या तो अपना राशन कटवाना पड़ता है या फिर रुपए देना पड़ता है। तभी प्रमाण पत्र दिया जाता है इस संबंध में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा ऑडियो की जांच के संबंध में जानकारी ली तथा बताया कि यह ऑडियो जल्द का है इसकी जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।वायरल ऑडियो का समाचार पत्र किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है।