
जैसलमेर में आयोजित जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी ने सुनी लोगों की परिवेदनाएं
जैसलमेर, 8 फरवरी। जैसलमेर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पंचायत समिति सम के वीसी कक्ष में आयोजित हुई जिसमें ब्लॉक जैसलमेर, मोहनगढ, सम क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत एंव सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र पेश किये गये।
उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर राठौड़ ने जनसुनवाई में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान आम्बाराम निवासी खुईयाला ने भूमि से संबंधित जांच कराने, दीपसिंह व बकतसिंह निवासी जानरा ने विद्युत ट्रंासफोर्मर लगाने, आसलोई में क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को सही कराने, रामाराम कोलू का तला ने पटवारी का ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यदिवस निर्धारित कराने, कासम खां ने पिता की मृत्यु के उपरांत कृषि भूमि में परिवार के सदस्यों का नामांतकरण खुलवाने के सम्बंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किये।
जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार जैसलमेर देशलाराम, सम भौमाराम, रामगढ़ हरीश सारण, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर सुंरेश कविया, सम अमित कुमार चौधरी, मोहनगढ़ सुखराम विश्नोई के साथ ही ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
—000—