A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरोजाबाद 108 एंबुलेंस के ईएमटी की तत्परता से सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान बची

फिरोजाबाद

108 एंबुलेंस के ईएमटी की तत्परता से सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान बची

फिरोजाबाद के इंदुमई रूपसपुर NH-2 हाईवे के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी ने समय रहते घायल का प्राथमिक उपचार कर जान बचाई।

फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर इंदुमई रूपसपुर हाईवे पर दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कमलेश कुमार (50), निवासी सियार मऊ, थाना नसीरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 4703, जिला जॉइंट हॉस्पिटल शिकोहाबाद, फिरोजाबाद से मौके पर पहुंची।एंबुलेंस पायलट अजीत कुमार और ईएमटी शिवम ने घायल को स्ट्रेचर की मदद से एंबुलेंस में शिफ्ट किया। ईएमटी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरीज को तुरंत ऑक्सीजन लगाया और प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद ईएमटी की सूझबूझ से ERCP डॉक्टर राकेश की सहायता से मरीज को आईवी फ्लूड चढ़ाते हुए सुरक्षित रूप से जिला जॉइंट हॉस्पिटल शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया, जिससे मरीज की जान बच गई।घायल के तीमारदारों ने एंबुलेंस सेवा और कर्मचारियों की तत्परता की सराहना की। उत्तर प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस द्वारा किया जाता है, जो 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं के लिए तत्पर रहती है।

Back to top button
error: Content is protected !!