
राजू बैरागी 9977480626
नरसिंहगढ़ में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वर्ष प्रतिपदा उत्सव (गुड़ी पड़वा) परंपरागत रूप से मनाया जिसका कार्यक्रम नगर के मध्य स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुआ संघ के 6 उत्सवों में वर्ष प्रतिपदा उत्सव का अपना अलग ही महत्व है वर्ष प्रतिपदा तिथि पर ही संघ के संस्थापक और प्रथम सर संघचालक डाक्टर श्री केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्मदिवस भी होता हैं जिस पर स्वयंसेवकों द्वारा सर्वप्रथम आद्य सर संघसंचालक प्रणाम किया जाता है जो पुरे वर्ष में केवल एक बार होता हैं तय समयानुसार कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ और स्वयंसेवक अपने निर्धारित वेश में तय स्थान पर अग्रसरो के पीछे क्रमबद्ध खडे हो गये ध्वजारोहण के पश्चात विभाग के व्यवस्था प्रमुख का बौद्धिक हुआ
जिसमे उन्होंने कहा कि संघ का मूल और मुख्य कार्य हिन्दू समाज का संगठन करना ही है जिस दिन नगरीय केंद्रोँ पर संघ के तीन प्रतिशत एवं ग्रामो में एक प्रतिशत स्वयंसेवक हो जायेंगे उस दिन हम जो चाहेंगे तय करेंगे वह होगा इस हेतु हमें अपने कार्य (दैनिक शाखा) को प्रभावी रूप से निरंतर चलाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता है कार्यक्रम के अंत में सामूहिक प्रार्थना हुई और इसके बाद स्वयंसेवकों ने नगर में सनातनी बन्धुओ को तिलक लगाकर नववर्ष की बधाइयां और शुभकामनायें प्रेषित की