
राजू बैरागी 9977480626
सुठालिया निवासी सुरेश शर्मा ने पुलिस के उच्च अधिकारियो कों आवेदन दे कर उन पर हुए विस्फोटक हमले की एक बार फिर जांच कर कार्यवाही की मांग की है


सुरेश शर्मा ने बताया कि उन पर दो बार जानलेवा हमला हुआ है, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी ओर मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।

पहला हमला 8 मार्च 2021 को हुआ था, जब उनकी बाइक में विस्फोटक लगा दिया गया इस विस्फोटक धमाके में उनके परिचित रामनारायण घायल हो गए थे। दूसरा हमला 28 फरवरी 2024 को हुआ, जब उनके घर के बाहर गेट पर एक विस्फोटक रखा गया। इस धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गये और डेढ़ महीने तक चले उपचार के बाद बड़ी कठिनाई से जीवित बचे।
उन्होंने बताया कि बड़ी बात यह है कि यह धमाका इतना भारी था कि उनके ओर सामने वाले मकान के शीशे तक टूट गये थे ओर सुरेश शर्मा ओर उनके परिवार का कहना है कि उन्होंने हमलावरों की पहचान कर पुलिस को नाम भी बताए, लेकिन पुलिस ने लगातार जाँच ओर कार्यवाही में ढुलमुल रवैया अपनाया हुआ है
पीड़ित सुरेश शर्मा पर पहला धमाका उसकी मोटरसाईकल पर विस्फोट कर 2021 में हुआ दूसरा और भारी धमाका विगत 28 फ़रवरी 2024 को पीड़ित के घर के बाहर हुआ जिसमे पीड़ित सुरेश शर्मा बुरी तरह घायल हुआ ओर वह बड़ी कठिनाई से बचा चार वर्षो की जाँच और दो बार हुये विस्फोटक ब्लास्ट के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है चार वर्षो में दो बार हुआ विस्फोटक पदार्थ से पीड़ित पर हमला पीड़ित लगातार न्याय के लिये भटक रहा है इस प्रकरण में पुलिस कप्तान आदित्य मिश्रा ने विशेष टीम एसआइटी गठित की है इसके बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा प्रश्नचिन्ह है बड़ी बात यह है कि आखिर यह है कि यह विस्फोटक कहां से ओर कैसे आया ओर किस तरह से इसका उपयोग हुआ इसके बारे में भी पुलिस अब तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है पीड़ित परिवार ने कहा कि दो बार इन घटनाओ में हमारा बेटा बच गया है किन्तु यदि अब कोई ऐसी घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी

Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.