
श्री नेमिनाथ गिरनार अहिंसा धर्म पद यात्रा का अलीगढ़ में हुआ प्रथम बार आगमन
जैन समाज के लोगों ने किया ऐतिहासिक और भव्य स्वागत
खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर परिसर अलीगढ़ में श्री नेमि-गिरनार अहिंसा धर्म पद यात्रा का प्रथम बार आगमन पर जैन समाज ने भव्य स्वागत किया और इससे पूर्व ये यात्रा जी.टी.रोड से सूतमिल चौराहा,ट्यूबबेल कॉलोनी नुमाइश ग्राउंड,रसलगंज होते हुए माल गोदाम के सामने राना पेट्रोल पम्प पहुंची, जहां प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया जी के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में एकत्रित जैन समाज ने यात्रा का भव्यता के साथ स्वागत किया तत्पश्चात यह यात्रा 108 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज एवं 1008 फिट लंबे पचरंगा जैन ध्वज के साथ जैन तीर्थों के संरक्षण लिखे स्लोगन की तख्तियां हाथ में लिए पूरे गाजे बाजे महिला पुरुष बच्चे और जैन समाज के लोगों के साथ विभिन्न स्थानों पर होते हुए खिरनी गेट बाग वाले मंदिर पहुंची।इस दौरान बजरंग बल से गौरव शर्मा,आहुति से अशोक चौधरी ने अपनी टीम के साथ फूलों की वर्षा करते हुए यात्रा का स्वागत किया।वहीं सकल जैन समाज समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने दिल्ली से विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन एवं उनकी पूरी टीम का भव्य स्वागत किया।इस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन संजय जैन,जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी,विजय कुमार जैन सेठ संस ने किया साथ ही इस यात्रा के लिए अपना शुभकामना संदेश लेकर डॉ.मानवेंद्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद पहुंचे। इसके बाद दोपहर विश्राम के पश्चात इस यात्रा को खिरनी गेट बाग वाले जैन मंदिर पर शहर विधायक मुक्ता राजा ने हरी झंडी दिखाकर आगरा की ओर रवाना किया जबकि यात्रा का रात्रि विश्राम मडराक स्थित संजीवनी हॉस्पिटल के पास प्रेम रॉयल रिजॉर्ट पर होगा।इस पत्रकार वार्ता में विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि 101 दिवसीय 1500 किमी.लंबी इस यात्रा का उद्देश्य जैन तीर्थों के संरक्षण के लिए जैन समाज को एकजुट जागरूक करना है और इस यात्रा का समापन 2 जुलाई को गुजरात राज्य के जूनागढ़ जिले के जैन तीर्थ गिरनार पर्वत की पांचवीं टोंक पर जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर श्री नेमीनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण लाडू चढ़ाकर होगा।अंत में राजीव जैन एवं मुनेश जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर यहां नरेश कुमार जैन,सुरेश कुमार जैन,प्रद्युम्न कुमार जैन, नरेंद्र कुमार जैन,विजय जैन पारस,कैलाश चन्द्र जैन,ओम प्रकाश जैन,ज्ञानेंद्र कुमार जैन,मुकेश जैन,गौरव जैन,हेमंत जैन, रामकुमार जैन,प्रशांत जैन,कपूर चंद्र जैन, राजीव जैन छिपेटी,डॉ.पी.के.जैन, विपिन कुमार जैन,अजय कुमार जैन,विकास जैन,निषिध जैन, सजीव जैन एडवोकेट समेत भारी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष और बच्चे भी उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.