A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़ताज़ा खबरधमतारीधार्मिकमनोरंजन

कबीर स्मृति महोत्सव धमतरी में 11 अप्रैल को, सीएम साय होंगे मुख्य अतिथि, विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

श्रवण साहू,धमतरी।  परख कार्यक्रम सदगुरु कबीर स्मृति महोत्सव का आयोजन हरदिहा साहू समाज भवन धमतरी में 11 अप्रैल को आयोजित किया गया है। पहले यह कार्यक्रम 5अप्रैल को आयोजित था। जिसे अपरिहार्य कारण से स्थगित कर, संशोधित तिथी जारी की गई है। अब यह कार्यक्रम 11 अप्रैल को आयोजित होगा जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संत गुरुभूषण साहेब सूरत गुजरात एवं साथ ही छत्तीसगढ़ संत संगठन व विभिन्न आश्रमों से 100 से अधिक संत साध्वियों का पदार्पण होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण साव उपमुख्यमंत्री करेंगे एवं टंकराम वर्मा प्रभारी मंत्री धमतरी, रूपनारायण सिन्हा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग छत्तीसगढ़, प्रहलाद रजक जी प्र.का.स. सदस्य भाजपा, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी सांसद महासमुंद,ओंकार साहू विधायक धमतरी रामू रोहरा महापौर धमतरी एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

सदगुरु कबीर स्मृति महोत्सव में होंगे विविध कार्यक्रम आयोजित 

कार्यक्रम कबीर संस्थान यथार्थ फाउंडेशन धमतरी, संत कबीर सेवा संस्थान देवपुर एवं कबीर योग ध्यान व शोध संस्थान भालूकोन्हा बालोद के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संरक्षक संत रविकर साहेब ने बताया की विशिष्ट कारण से कार्यक्रम का तिथि संशोधन किया गया है । बाकी शेष कार्यक्रम एवं कार्यक्रम स्थल यथावत रहेगा। कार्यक्रम की विशेष तैयारी चल रही है। कार्यक्रम में भजन प्रस्तुति सुरेश ठाकुर सरल सरिता भजनामृत ग्रुप रायपुर, वीरेंद्र साहू प्राचार्य संगीत महाविद्यालय धमतरी, डोमार साहू, तुलसीराम साहू द्वारा तथा व्याख्यान कबीर व्यक्तित्व एवं कृतित्व संतो के द्वारा उसके साथ अन्य कार्यक्रम संत निवास भवन लोकार्पण, दिव्यांगजन उपकरण भेंट विशिष्ट व्यक्ति एवं संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा।कार्यक्रम में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!