A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

आयुक्त बिलासपुर पद के लायक नहीं नया रायपुर मंत्रालय में बनाए जाएं बाबू,जलाशय किसानों के सिंचाई और पेयजल के लिए किसानों के पैसे से बना है उद्योगपति कर रहे हैं शोषण, महावर जैसे जिलाधीश, आयुक्त,सचिव पद का दुरूपयोग कर बनते हैं दल्ले, किसी भी जलाशय का पानी उद्योगों को नहीं मिलेगा - किसान मोर्चा

आयुक्त बिलासपुर पद के लायक नहीं नया रायपुर मंत्रालय में बनाए जाएं बाबू,जलाशय किसानों के सिंचाई और पेयजल के लिए किसानों के पैसे से बना है उद्योगपति कर रहे हैं शोषण, महावर जैसे जिलाधीश, आयुक्त,सचिव पद का दुरूपयोग कर बनते हैं दल्ले, किसी भी जलाशय का पानी उद्योगों को नहीं मिलेगा - किसान मोर्चा

            प्रेस विज्ञप्ति
      छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा
       मुख्यालय -छत्तीसगढ़ी भवन 
        ठाकुर प्यारेलाल सिंह मार्ग 
         हांडीपारा रायपुर छग 
         मो.9827150001

आयुक्त बिलासपुर पद के लायक नहीं नया रायपुर मंत्रालय में बनाए जाएं बाबू,जलाशय किसानों के सिंचाई और पेयजल के लिए किसानों के पैसे से बना है उद्योगपति कर रहे हैं शोषण, महावर जैसे जिलाधीश, आयुक्त,सचिव पद का दुरूपयोग कर बनते हैं दल्ले, किसी भी जलाशय का पानी उद्योगों को नहीं मिलेगा – किसान मोर्चा

  ( किसानों ने सत्याग्रह कर बचाया है बांध )

रायपुर 04 मार्च 2025। बिलासपुर संभाग के कमिश्नर टी.सी.महावर द्वारा जल उपयोगिता समिति की बैठक में यह कहा कि जलाशयों के पानी में पहला अधिकार उद्योगों का है और बचने पर ही किसानों का है ।इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने कहा है कि बिलासपुर कमिश्नर टी.सी.महावर अपनी तुगलगी भाषा पर रोक लगाये और किसानों से सार्वजनिक रूप से 7 दिन के अंदर माफी मांगे। महावर आयुक्त बिलासपुर पद के लायक नहीं नया रायपुर मंत्रालय में बनाए जाएं बाबू।जलाशय किसानों के सिंचाई और पेयजल के लिए किसानों के पैसे से बना है उद्योगपति कर रहे हैं शोषण। महावर जैसे जिलाधीश,आयुक्त, सचिव पद का दुरूपयोग कर बनते हैं दल्ले, किसी भी जलाशय का पानी उद्योगों को नहीं मिलेगा ।अन्यथा किसान मोर्चा बिलासपुर कमिश्नर पर कानूनी कार्यवाही करेगा और मुंह काला करेगा।छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार के नौकरशाही बयान से उद्योगपतियों के पोषक और अन्नदाता किसानों का शोषण होने को सिद्ध करता है। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे,जी.पी.चंद्राकर, दीनदयाल वर्मा, जागेश्वर प्रसाद, लालाराम वर्मा ,चेतन देवांगन,महेंद्र कौशिक वेगेन्द्र सोनवेर, छन्नू साहू, नंदकुमार साहू,बृजबिहारी साहू, अशेक काश्यप,राजपाल टंडन,विमल ताम्रकार,सतमन साय,शिव प्रसाद बेहरा,रामसिंग़ कंवर,शिव प्रकाश मानिकपुरी,गंगाप्रसाद कंवर, सुधीर पड़वार,संतोष महंत,चंद्रप्रकाश साहू,जगदंबिका साहू,डेविड चंद्राकर, हेमसागर पटेल,दशरथ सिन्हा, धर्मेंद्र यादव,तोषण सिन्हा,जानकु साहू, उदय चंद्राकर,लीलाधर पटेल,नाथूराम सिन्हा,घनाराम साहू,गोवर्धन वर्मा, श्यामूराम सेन,संतोष श्रीवास ने कहा है कि बिलासपुर के कमिश्नर का यह कथन जलाशयों के पानी का पहला अधिकारी उद्योगों का है बाद में किसानों का है साथ ही उन्होंने तुगलक भाषा में यह भी कहा कि जो किसान रवि फसल लेगा उसे जेल भेजूंगा और कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दिया है। इसका छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कड़ी निंदा किया है और कमिश्नर से अपना आदेश वापस लेने और किसानों से सार्वजनिक माफी मांगने की चेतावनी दी है। क्योंकि जल उपयोगिता समिति की बैठक में जनता के नौकर बिलासपुर कमिश्नर द्वारा समझाइए की भाषा उपयोग करने के बजाय अंग्रेज की औलाद की तरह और अंसंवैधानिक अप्रजातांत्रिक, व्यावहारिक भाषा का उपयोग करने पर किसान मोर्चा ने कड़ी आपत्ति किया है साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग किया है कि बिलासपुर की कमिश्नर को अन्नदाता और प्रजापालक किसानों से 7 दिन के अंदर माफी मांगने के लिए निर्देश करें अन्यथा किसान मोर्चा उनके खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।

जागेश्वर प्रसाद
प्रदेश प्रवक्ता
मो.9407786350

VANDE Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Plot no.18/19,Flat no.201,Harmony
emporise Payal -pallavi society new
Manish Nagar somalwada nagpur -440015


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading