
पीलीभीत जिले के कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव न्यूरिया में शुक्रवार को गायत्री महायज्ञ पांच कुंडी (शांतिकुंज) कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत गांव न्यूरिया से कलश यात्रा चलकर मल्लपुर खजूरिया होते हुए वापस नयूरिया गांव पहुंची। इस कलश यात्रा में गांव की महिलाओं एवं कन्याएं सिर पर कलश रखकर यात्रा में शामिल रही इस दौरान गांव के काफी संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल रहे। समस्त ग्रामवासियों द्वारा काफी धूमधाम से इस कलश यात्रा का आयोजन किया गया। शुक्रवार शाम को दीप यज्ञ का आयोजन होगा इसके बाद शनिवार को महायज्ञ संपन्न होगा। इस कलश यात्रा में श्रीपाल कुशवाहा, उमाशंकर कुशवाहा,रामऔतार कुशवाहा,मोतीराम, रोजगार सेवक ताराचंद, राम सिंह आदि काफी संख्या में लोग शामिल रहे।