कोटादेशराजस्थान

शराब के नशे में भाई भतीजी से मारपीट

मां की पेंशन को लेकर विवाद मैं आपस में झगड़ा

कोटा / गुमानपुरा थाना इलाके में युवक ने शराब पीकर अपने भाई भतीजी से मारपीट कर दी, भतीजी के पेट व सिर में चोट आई है, घायल अवस्था में दोनों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है,  बल्लभबाड़ी निवासी राजू पवार ने बताया कि मां की पेंशन को लेकर विवाद था छोटा भाई अजय इसको लेकर काफी झगड़ा करता था, 1 फरवरी को राजू  सगतपुरा अपनी बहन के यहां गया था, वहां भी अजय ने पहुंचकर मारपीट की थी, जिसका मुकदमा को कुनाड़ी थाने में दर्ज करवाया था, गुरुवार को अजय घर पर आया और दोनों से मारपीट कर दी राजू के अनुसार थाने में फोन किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई

Back to top button
error: Content is protected !!