
मकराना। श्री विश्वकर्मा मंदिर विकास समिति मकराना के तत्वावधान में शुक्रवार को श्री विश्वकर्मा मंदिर मकराना मे समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमे आगामी 22 फरवरी को श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा की गई । सदस्यों को कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई । इस दौरान जयंती महोत्सव की निमंत्रण पत्रिका का विमोचन भी किया गया। श्री विश्वकर्मा मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष रामेश्वर लाल कंवलेचा ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती पर पांच दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। जिसके तहत महिला कीर्तन , प्रतियोगिताओं का आयोजन, भजन संध्या, हवन पूजन, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रसाद वितरण के साथ सामाजिक कुरीतियां को मिटाने पर चर्चा होगी। इस अवसर पर भँवरलाल पनेर, शिवराज जायलवाल, कैलाशचंद जाला, रामाकिशन लदोया, गणपत लाल हर्षवाल,शंकरलाल भदानणिया, रामकुंवार जाला, उमाशंकर बोदलिया, पूनम चंद बोदलिया, अशोक कुमार लदोया, भागचंद सिलक, बजरंग लाल जाला, नटवर लाल जांगिड़ आदि मौजूद थे।
जिला संवाददाता- नटवर लाल जांगिड़
ङीङवाणा-कुचामन