
किन्नर महामंडलेश्वर भवानी मां के अखाडे शिविर मे भीषण आग लग गई ये शिविर सेक्टर-5 मे था ।
भवानी मा के अनुसार गुरुवार की देर रात आग लग गई ये पंडाल महिलाओं के विश्राम को समर्पित था ।सूत्रों की माने तो इस आग मे तीन महिलाएं बुरी तरह झुलस गई जिन्हें आननफानन मे प्रयागराज के अस्पताल स्वरूप रानी मे भर्ती कराया गया जहां स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
महामंडलेश्वर की माने तो गुरुवार की रात जब सभी लोग भोजन करके सोने जा रहे थे तभी अचानक ये आग लगी जिसके बाद मौके पर पुलिस बल व अन्य लोगो द्वारा आग पर काबू पाया गया।