
धूमधाम से मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव आपको बताते चले कल 6 अप्रैल 2025 को राम जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया सौसर छिंदवाड़ा परासिया अमरवाड़ा आदि समस्त ब्लॉकों में धूमधाम से राम जन्मोत्सव मनाया गया हिंदू उत्सव समिति द्वारा निकाली गई पदयात्रा में चंदा बेटा के ढोल गर्जना ग्रुप की बेटियों ने वाद्य यंत्र पर विशेष प्रस्तुति देकर खूब रंग जमाया ।
श्री राम रथ यात्रा समेत धार्मिक आयोजन में शामिल हुए सांसद बंटी विवेक साहू,,,
सांसद रामनवमी के अवसर को शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में शामिल होने कार्यकर्ता बाइक से ही निकल पड़े सुबह से रात तक शहर के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आपको बताते चले वार्ड क्रमांक 14 लाख चौक और वार्ड 48 पर चला मंदिर के पास नवरात्रि के कार्यक्रम में