A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कार व बाइक मे टक्कर, बाइक सवार की मौत के बाद ग्रामीणों ने कार चालक को पीटा

पीलीभीत। माधोटांडा मार्ग पर कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार व्यक्ति की मौत और दूसरे के घायल होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। कार चालक लेखपाल की पिटाई करने के साथ ही वाहनों में भी तोड़फोड़ की।
पांच थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सदर व कलीनगर के एसडीएम, सीओ सिटी ने बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया। पिटाई से जख्मी हुए कार चालक लेखपाल के साथ ही बाइक सवार दूसरे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव ढेरम मड़रिया निवासी महेंद्र पाल (58) पुत्र डोरीलाल गांव के ही घनश्याम के साथ बाइक से कल्याणपुर स्थित बाजार में सब्जी लेने के लिए गए थे। रविवार शाम करीब सात बजे वह माधोटांडा मार्ग से होकर गांव लौट रहे थे।
गांव से कुछ दूर पहले बाइक माधोटांडा की ओर से आ रही कार की चपेट में आ गई। हादसे में महेंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घनश्याम घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। नाराज ग्रामीणों ने कार चालक लेखपाल को बुरी तरह से पीटा। कार में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने की कोशिश की। मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची गजरौला पुलिस से भी ग्रामीणों की नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने रिछौला चौकी प्रभारी पर कार सवार लेखपाल का पक्ष लेने का आरोप लगाया।
सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, एसडीएम कलीनगर महिपाल सिंह माधोटांडा, न्यूरिया, सुनगढ़ी थाने की पुलिस व डायल 112 की छह गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। बमुश्किल ग्रामीणों को समझाकर सड़क से हटाया। इसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!