बलिया
सिंहपुर (बलिया)। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत एकौनी संत थामस स्कूल के समीप सोमवार के सुबह बस और बाइक के टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार एकौनी संत थामस स्कूल के समीप सोमवार सुबह बस के चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दे कि जखनिया गाज़ीपुर निवासी पूनम देवी (30) पत्नी संदीप कुमार अपने नाना के घर जाने के लिए फेफना स्टेशन पर शाहगंज बलिया पैसेंजर से उतर कर अपने भतीजा जाम, निवासी दीपक कुमार (22) पुत्र अनिल कुमार दोनों बाइक से फेफना से सिंहाचवर के लिए जा ही रहे थे कि अभी वह संत थामस स्कूल के समीप पहुंचे ही थे कि ओवरटेक कर रहे थे कि सामने से आ रहा बस बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिस से मौके पर ही पूनम(30) और दीपक कुमार(22) की मौत हो गई।
टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और भीड़ इकट्ठा हो गई, भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। वही, परिजन भी घटनास्थल पर रोते बिलखते हुए पहुंचे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने भेज दिया है। और बस और बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।
बता दे कि दीपक अपने नाना रामजी राम सिंहाचवर कला के घर रहकर पढाई लिखाई कर एक निजी कंपनी में डिलेवरी ब्वॉय का कार्य करता था. इस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने भेज दिया गया है, दोनों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।