A2Z सभी खबर सभी जिले की

खबर का असर पीडीएस सेल्स मेन निकले भगोड़ा

संवाददाता सुखदेव आजाद जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

नवापारा ख उचित मूल्य की दुकान पर
जांच टीम को मिली भारी गड़बड़ी, भगोडा की तरह भागे सेल्समैन।
शिकायत के बाद भी खाद्य अधिकारी नहीं ले रहे थे दिलचस्पी,ग्रामीणों ने संरक्षण का लगाया आरोप।
भौतिक सत्यापन के बाद आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत हो सकता है समूह पर एफआईआर
बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवापारा ख में आरती स्व. सहायता समूह के द्वारा राशन वितरण किया जाता है,लेकिन वितरण में घपला कर रहा था। राशनकार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर उन्हें राशन नहीं देता था। शिकायत पर जब मामले की जांच कराई गई तो ग्रामीणों ने बताया कि आरती स्व. सहायता समूह के सेल्समैन सुरेश सांडे के द्वारा राशन कार्डधारी हितग्राहियों से अंगूठा लगवा लेता था लेकिन उन्हें राशन नहीं देता था। ग्रामीणों ने जांच टीम को बताया कि उन्हें मार्च माह का अभी तक चावल नहीं मिला है,वहीं सेल्समेन ने बड़ी चालाकी के साथ कालाबाजारी करने के मकसद से अंगूठा लगवा लेता था। लेकिन अप्रैल माह आ जाने के बाद भी मार्च माह का वितरण नहीं किया गया। वही ग्रामीणों को फरवरी माह का अभी तक शक्कर भी नहीं मिला जबकि उनके एवज में 20 रुपए वसूल लिया गया। ठीक इसी तरह मार्च माह का भी ग्रामीणों को अभी तक शक्कर नहीं मिला है,जबकि सरकारी आंकड़ों पर उन्हें शक्कर दे दिया गया है। वास्तविकता में पैसा लेने के बाद भी ग्रामीणों को शक्कर नहीं मिला है। वही इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार शिकायत बलौदा खाद्य निरीक्षक से किया लेकिन ब्लॉक खाद्य निरीक्षक अनिरुद्ध तिवारी ग्रामीणों की शिकायत पर किसी प्रकार के कोई दिलचस्पी ही नहीं ले रहे थे जब खबर मीडिया पर आई तब अधिकारी जांच पर पहुंचे, जिससे ग्रामीणों ने खाद्य निरीक्षक पर सेल्समैन को बढ़ावा देने संरक्षण देने का आरोप लगाया है। जांच के दौरान गांव के सरपंच और सेल्समैन नदारत थे,सेल्समेन सुरेश सांडे भगोड़े की तरह भागते नजर आए। हालांकि खाद्य अधिकारी ने ग्रामीणों की पंचनामा तैयार किया। खाद्य अधिकारी ने सेल्समैन सुरेश सांडे की मौजूदगी नहीं होने की जानकारी रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को दी गई।
क्या कहते हैं राशन कार्ड हितग्राही गुलशन..
सेल्समैन सुरेश सांडे के द्वारा मनमानी तौर पर चावल वितरण किया जा रहा है। उनका कहना है कि अभी तक उन्हें मार्च माह का चावल नहीं मिला जबकि उनका अंगूठा भी लगवा लिया गया है। वही दो माह का शक्कर नहीं मिलने की बात कही जबकि उनके एवज में 17 रुपए के स्थान पर 20 रुपए ले लिया गया
क्या कहते हैं शिकायतकर्ता अनीता ओग्रे…
शिकायतकर्ता अनीता ओग्रे ने बताया कि नवापारा ख के उचित मूल्य कि दुकान संचालक आरती स्व. समूह के द्वारा निरंतर लापरवाही बरती जा रही है,भोले भाले ग्रामीणों का अंगूठा लगवाकर उन्हें उनका हक का चावल नहीं दिया जा रहा है,मार्च माह में मिलने वाला चावल उन्हें अप्रैल आने के बाद भी नहीं दिया गया जबकि मार्च माह में अंगूठा लगवाया गया है। वही शक्कर का भी घोटाला किया गया,कई ऐसे ग्रामीण है जिन्हें अभी तक दो माह का शक्कर भी नहीं दिया गया,जबकि शक्कर की निर्धारित राशि 17 रुपए के स्थान पर 20 रुपए दो माह का लिया गया है,उनके बाद भी अभी तक राशन सामग्री नहीं मिला।
अनीता ओग्रे ने कही गरीबों के हक का निवाला डकारने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे,उन्हें तत्काल उचित मूल्य दुकान से पृथक कर निलंबन की कार्यवाही की मांग किया। ताकि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो और गरीबों को उनके अधिकार का चावल मिल सके।
क्या कहते हैं ब्लॉक खाद्य निरीक्षक …
ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत नवापारा ख में जांच किया गया,ग्रामीणों से बारी बारी से लिखित में उनका बयान लिया। वही खाद्य निरीक्षक ने बताया कि जांच के संबंध में विक्रेता सुरेश सांडे को सूचना दिया गया था उनके बाद भी अनुपस्थित रहे,कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट तैयारकर एस डी एम को सौंपा जाएगा,उच्च अधिकारीयो के निर्देश पर आगे की कार्यवाही किया जाएगा,पहले ग्रामीणों को मार्च माह का चावल वितरण करने की प्राथमिकता पर जोर दिया,लेकिन ग्रामीणों के दो माह का शक्कर वितरण करने की दिशा में कोई विशेष पहल नहीं दिखा। और ना ही उनके भंडार गृह में चावल और शक्कर का भंडारण पर्याप्त मात्रा में नही दिखा

Back to top button
error: Content is protected !!