उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 
Trending

भारत नेपाल सीमा पर पिक अप सहित 50 बोरी यूरिया के साथ तस्कर गिरफ्तार

43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी लोहटी के जवानों ने अवैध तरीके से भारत से नेपाल पिकअप से ले जा रहे 50 बोरी यूरिया के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी लोहटी के जवानों ने गश्ती के दौरान अवैध तरीके से भारत से नेपाल पिकअप में ले जा रहे 50 बोरी यूरिया के साथ चालक को गिरफ्तार किया I जानकारी देते हुए श्री उज्जल दत्ता, कमान्डेंट, 43वीं वाहिनी ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक राणा कस्तूर भाई के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी तारसेन सिंह, आरक्षी प्रशोत्तम कुमार, गुंजल गजानन, आरक्षी महिला सोनी कुमारी और आरक्षी महिला मनीषा के साथ गश्ती दल सीमा स्तंभ संख्या 563 के लिए रवाना हुए I सीमा स्तंभ संख्या 563 के समीप पहुँचने पर गश्ती दल ने देखा कि एक बोलेरो पिकअप बनचौरा गाँव के तरफ से बॉर्डर की तरफ आ रही है I संदेह के आधार पर जवानों द्वारा गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया I गस्ती दल को देखते ही गाड़ी में बैठा चालक घबरा गया I पूछ-ताछ के दौरान उसने अपना नाम संजय कुमार गौतम, उम्र -31 वर्ष, पिता – चन्द्रभान ग्राम- चंदवा, पोस्ट- मोहनकोला, थाना- शोहरतगढ़, जिला सिद्धार्थनगर बताया I गस्ती दल द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमे से 50 बोरी यूरिया बरामद हुई I गश्ती दल द्वारा बरामद सामान से सम्बंधित कागजाद दिखाने को बोला गया तो उसके द्वारा न तो किसी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब दिया गया और न ही सम्बंधित कागजाद दिखाए गए जिससे ज्ञात होता है कि यूरिया की इन बोरियों को अवैध तरीके से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था I तत्पश्चात, गस्ती दल द्वारा पिकअप और 50 बोरी यूरिया को जब्त कर चालक सहित उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी, जनपद सिद्धार्थनगर को सुपुर्द कर दिया गया।

श्री उज्जल दत्ता, कमान्डेंट ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये 43वी वाहिनी एस.एस.बी नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!