
गुलशन साहू की रिपोर्ट –
देवघर (बैद्यनाथ धाम) – धर्मसंघ पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी / आनन्दवाहिनी द्वारा ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाभाग के दिव्य सानिध्य में छब्बीसवाँ साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तीन दिवसीय पर्यंंत बाबा बैघनाथ की पुण्यभूमि मैहर गार्डन जसीडीह – देवघर रोड में समायोजित है। इस शिविर में हजारों सामाजिक / धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी एवं महाराजश्री के शिष्य शामिल होंगे। आज पूर्वान्ह ग्यारह बजे अखण्ड हनुमान चालीसा से शिविर का शुभारंभ होगा , इसके बाद तीन दिनों तक इसी क्रम में प्रथम सत्र में साधना पर और सायं सत्र में राष्ट्र रक्षा शिविर विषय पर महाराजश्री का मार्गदर्शन भक्तों को सुलभ होगा। इसके अलावा विभिन्न विषयों पर पुरी शंकराचार्यजी का उद्बोधन भी होगा।
गौरतलब है कि ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाभाग के दिव्य पावन सानिध्य में विगत पच्चीस वर्षों से देश के विभिन्न प्रांतों में साधना एव राष्ट्र रक्षा शिविर का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। विगत वर्षों में इस दिव्य समारोह के माध्यम से पूरे देश में सनातन वैदिक परम्परा से शास्त्र सम्मत साधना के सात्त्विक स्वरूप पर श्रीगुरुदेव भगवान के द्वारा प्रदत्त आध्यात्मिक प्रवचन एवं राष्ट्र रक्षा हेतु स्वस्थ व्यूहरचना के अमोघ प्रभाव से निश्चित रूप से भक्तों में साधना के प्रति दृढ़ आस्था का संचार हुआ तथा धर्मजागरण के साथ साथ राष्ट्रीय जनजागरण हेतु समाज में भी चेतना जागृत हुई है। प्रति वर्ष आयोजित होने वाले साधना शिविर का प्रभाव भारतवर्ष में ही नहीं अपितु विश्वस्तर में भी राष्ट्रभक्तों पर पड़ा है। इस निरंतरता को जारी रखते हुये निर्धारित क्रम के अनुसार पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य महाभाग की असीम कृपा एवं आशीर्वाद के फलस्वरूप यह तीन दिवसीय पावन कल्याणकारी कार्यक्रम इस बार देवघर (झारखण्ड) में आयोजित है। जिसमें श्रीगुरुदेव भगवानजी के श्रीमुख से प्रवाहित दिव्य अमृत वाणी का कृपा प्रसाद , आशीर्वचन सुलभ होगा , जिससे भक्तों के ह्रदय में साधना एवं राष्ट्र रक्षा के प्रति दिव्य आध्यात्मिक शक्ति का संचार होगा। उल्लेखनीय है कि पुरी शंकराचार्य ने सुसंस्कृत , सुशिक्षित , सुरक्षित , सम्पन्न , सेवा परायण , सर्वहितप्रद तथा स्वस्थ समाज की संरचना के लिये पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी , राष्ट्रोत्कर्ष अभियान , हिन्दू राष्ट्र संघ , सनातन संत समिति आदि संगठनों की स्थापना की है। इनके माध्यम से देश भर में राष्ट्र रक्षा शिविर आयोजित कर समाज को नई दिशा प्रदान करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसकी जानकारी श्रीसुदर्शन संस्थानम् , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.