A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाराजस्थानस्थानीय समाचार
Trending

परोपकार, समाज सेवा में सभी अपनी शक्ति अनुसार सहभागिता निभाये – राजीव दत्ता

राजीव दत्ता का 51 किलो पुष्पहार से जीएमए सभागार में किया अभिनंदन

कोटा 11 अप्रेल । जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की भाजपा स्थापना दिवस के तहत भाजपा कोटा शहर द्वारा लगातार सेवाकार्य किये जा रहे है।सेवाकार्यों की कडी में जन्मदिन के अवसर पर ओएसडी राजीव दत्ता के हाथों से जी एम ए सभागार, जी एम ए प्लाजा में हिट वेव और बढ़ती गर्मी से बचाव जे लिए जरूरतमंदो हेतु 100 पानी की छाकलों का वितरण किया गया।

इस अवसर बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ओएसडी राजीव दत्ता का साफा, शोल पहनाकर, 51 किलो के पुष्पहार एवं प्रशस्ती पत्र से अभिनंदन किया गया। राजीव दत्ता ने केक काटकर जन्मदिन मनाया तथा स्वागतकर्ताओं को ह्दय से धन्यवाद प्रेषित किया। राजीव दत्ता ने कहा कि माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला के मन मस्तिष्क में हमेशा गरीब, वंचित, शोषित, पिछडों एवं महिलाओं के विकास की चिंता रहती है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक समान रूप से पहुंचे। देश की लगभग आधी आबादी महिलाओं को सशक्त बनाना, आत्मनिर्भर बनाना अत्यंत आवश्यक है। प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत का संकल्प, देश को पांचवी वीं से तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने का संकल्प, इन कार्यों बगेर अधुरा है। सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास से ही विकसित भारत का सपना पूर्ण होगा। जो कानून में भरोसा रखता है, कानून की पालना करता है, उसके सहयोग के लिये हम सदैव खडे है।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने राजीव दत्ता का स्वागत अभिनंदन कर जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज संत शिरोमणि श्री 108 सुधासागर जी महाराज ने भी आपको जन्मदिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा है कि आप जिस परोपकार, समाजसेवा जैसे पुनित कार्य में लगातार लगे हुए है, आप सदैव आगे बढते रहे। संत समाज का आशिर्वाद सदैव आपके साथ है।

छोटे से आग्रह पर आप व्यस्त समय में से समय निकालकर यहां पधारें इसके लिये आपका सह्दय धन्यवाद एवं यही अपेक्षा हैं कि आपका स्नेह, प्रेम सभी के साथ बना रहे।इस अवसर पर बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारी एवं आमजन ने राजीव दत्ता साहब को जन्मदिन की बधाईयां दी।

 

 


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!