सबसे हाल की खबरेंसमाचार

शुक्रवार 11 अप्रैल 25 शाम की बड़ी खबरें

 

➡लखनऊ – कृषि निदेशालय में सूर्य प्रताप शाही ने की बैठक , रबी सीजन की तैयारी को लेकर कृषि मंत्री की बैठक, बैठक में तमाम जिलों के अधिकारी मौजूद रहे , अगले वर्ष की रणनीति बनाने के लिए हुई बैठक, बैठक के बाद मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने की प्रेस वार्ता, जनपद की औसत उत्पादक्ता से कम स्वीकार्य नहीं होगी, परिक्षेत्र के सभी खंडों पर हरी खाद का प्रयोग किया जाये, रिजमेकर से अरहर फसल की बुआई करनी है- सूर्य प्रताप, वीड कंट्रोल पर विशेष ध्यान रखना है- मंत्री सूर्य प्रताप, नैनो यूरिया, DAP, पेस्टिसाइड का प्रयोग ड्रोन से होगा।

➡अलीगढ़ – सपा अध्यक्ष अखिलेस यादव का बीजेपी पर हमला, बीजेपी की सोच नकारात्मक,नफरत से भरी- अखिलेश, बीजेपी समाज में खाई खोद रही है- अखिलेश यादव, नाकामियां छुपाने के लिए ध्यान भटका रही-अखिलेश, BJP लोकतंत्र और संविधान का बेड़ा गर्क रही है-अखिलेश, भाजपा के सुशासन की भी पोल खुल गई है- अखिलेश, BJP बाबा साहब के संविधान को नहीं मानती-अखिलेश, संविधान हमारी ढाल है, हमारा सम्मान है- अखिलेश, संविधान में भाजपा बदलाव कर रही है- अखिलेश, यूपी में महिलाएं, बेटियां असुरक्षित है- अखिलेश, जीएसटी ने व्यापार को बर्बाद कर दिया है- अखिलेश

➡लखनऊ- बाजपेई पूड़ी की दुकान पर SGST टीम का छापा, एसजीएसटी की टीम कर रही है छापेमारी , GST चोरी की शिकायत पर SGST टीम का छापा, डिप्टी कमिश्नर लेवल के अधिकारी कर रहे जांच, मशीनें जब्त,रोजाना की ट्रांजेक्शन की हो रही जांच, SGST टीम ने बाजपेयी पूड़ी शॉप को सील किया, हजरतगंज थाना क्षेत्र में है बाजपेई पूड़ी की शॉप।

➡लखनऊ- वक्फ कानून पर विरोध के बीच अलर्ट मोड में यूपी पुलिस, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने किए कड़े इंतज़ाम, प्रदर्शन की आशंका, संवेदनशील इलाकों में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था, लखनऊ सहित प्रदेश में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट पर, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी तेज , सोशल मीडिया पर नजर, अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती के निर्देश, कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर होगी कार्रवाई।

➡अम्बेडकरनगर- 47वीं राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन , कार्यक्रम को लेकर अम्बेडकरनगर में तैयारी हुई तेज, तैयारियों का डीएम अविनाश सिंह ने लिया जायजा, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश, 20 अप्रैल से शुरू होकर 24 अप्रैल तक होगा कार्यक्रम , पूरे देश से 34 टीमें प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी, सेलेक्टर्स करेंगे अंतर्राष्ट्रीय एक टीम का चयन, चयनित टीम इंटरनेशनल मैच खेलने ओमान जाएगी।

➡कौशाम्बी – व्यक्ति की सिर कूचकर हत्या से सनसनी, बेरहमी से हत्या कर शव हाईवे किनारे फेंका, पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी, शव के पास एक पिकअप गाड़ी खड़ी मिली, सूचना पर पुलिस वारदात की जांच में जुटी, संदीपन घाट थाना के सिकंदरपुर बजहा की वारदात।

➡देवरिया- अर्धनग्न,बेहोशी की हालत में खेत में मिली युवती, घटनास्थल पर खून के धब्बे,शराब की बोतल मिली, युवती को मेडिकल कॉलेज देवरिया में कराया भर्ती, युवती के साथ दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका, मेडिकल में युवती को नहीं मिल रहा समुचित इलाज, मेडिकल में फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़ी युवती, देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र का है मामला।

➡कानपुर- शातिर बदमाशों ने पुलिस पर झोंका फायर, जीप के शीशे में लगी गोली, बचे इंस्पेक्टर, बदमाश के पैर में लगी गोली, 2 साथी फरार, कब्जे से चोरी का तार, तमंचा बरामद हुआ, अन्य फरार बदमाशों की तलाश की जा रही, साढ़ थाना क्षेत्र के धरमपुर मार्ग का मामला।

➡मैनपुरी – भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन , ओलावृष्टि, बारिश से किसानों की फसलों का मिले मुआवजा, प्रशासन किसानों की फसल का सर्वे करा कर दिलाए मुआवजा, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन ने किया प्रदर्शन, किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा, 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानो ने किया धरना प्रदर्शन ।

➡आगरा – मस्जिद में प्रतिबंधित पशु का सिर रखने का मामला, माहौल बिगाड़ने वाला व्यक्ति 4 घंटे में हुआ गिरफ्तार,आरोपी का नाम नजरूद्दीन, पुलिस कर रही पूछताछ, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में लिखा केस, मुस्लिम समाज ने नमाज से पहले कार्रवाई की मांग की थी, आरोपी नजरुद्दीन का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस कमिश्नर ने लगाई थी SOG सहित 100 लोगों की टीम.।

➡बहराइच- खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर तेंदुए का हमला, तेंदुए के हमले में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, जंगल से निकालकर खेत पहुंचा तेंदुआ, किया हमला, ग्रामीणों ने बचाया, घायलों को PHC में कराया भर्ती, अभी तक खेत में छिपा है हमलवार तेंदुआ, मौके पर वन विभाग समेत पुलिस फोर्स भी मौजूद, थाना सुजौली इलाके के सुजौली वन रेंज का मामला।

➡फतेहपुर – ट्रिपल मर्डर के छठे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त विवेक कुमार पासवान उर्फ पाठक दबोचा गया, हत्या में इस्तेमाल 12 बोर का तमंचा, 2 कारतूस बरामद, 9 मार्च को वर्चस्व में पूर्व प्रधान ने दिया था वारदात को अंजाम, पूर्व प्रधान ने महिला प्रधान के 2 बेटों, नाती को मारी थी गोली, करीब आधा दर्जन लोगों ने 3 लोगों को उतारा था मौत के घाट, ट्रिपल मर्डर की वारदात में अब सभी 6 अभियुक्त गिरफ्तार, ताहिरापुर से अरेस्ट, हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी का मामला।

➡आगरा – जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद हुआ हंगामा , नमाज पढ़ने के बाद जोरदार हंगामा, जमकर की नारेबाजी, सुबह मस्जिद की हौद के पास मिला था जानवर का सिर, आरोपी को फांसी की मांग को लेकर करने लगे नारेबाजी, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा करने वालों को खदेड़ा, पुलिस ने सिर रखने वाले आरोपी को किया था गिरफ्तार, कई थानों की फोर्स सहित अधिकारी मौके पर मौजूद, आगरा की जामा मस्जिद का मामला।

➡वाराणसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, स्व.जितना देवी राजभर जी की प्रथम पुण्यतिथि, महापुरुषों को विस्मृत कर दिया गया था-सीएम, महाराज सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनकर तैयार, ये स्मारक विदेशी आक्रांताओं के लिए चुनौती-CM, ओपी राजभर जी का हृदय से आभार- सीएम योगी।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!