A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

शोक सभा आयोजित कर योग साधक को दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर, शाहगंज, योग साधक माया राम यादव के तेरहवीं पर उनके पैतृक गाँव कोरवलिया में एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
श्रद्धांजलि सभा में गणमान्य लोगों के अतिरिक्त योग साधकों ने उनके चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। योग गुरु ओम् प्रकाश चौबे अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक मिलनसार तथा समाजसेवी बताया। बालयोगी करन गुरू पार्थ ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गाँव के रिश्ते से वो मेरे बडे़ पिता लगते थे, उनका इस तरह अचानक हमें छोड़ कर चले जाना बहुत कष्ट कारक है।
अपने आसूंओ को रोकते हुए उनके बडे़ पुत्र ऋषि कांत यादव ने कहा कि पिता जी मेरे लिए सिर्फ एक पिता ही नहीं एक मार्गदर्शक भी थे, उनके बिना आज मैं अपने आपको अनाथ महसूस कर रहा हूँ। रूदल यादव उनके छोटे बेटे ने बताया कि एक पिता की अहमियत तब पता चलती है जब उनका साया सर से उठ जाता है आज हम सब भाई बहन अनाथ हो गयें।
आपको बताते चले योग साधक माया राम यादव का पिछले दिनों हार्टअटैक से असामयिक मृत्यु हो गयी थी। माया राम यादव अपने पीछे पुत्र ऋषि कांत यादव उर्फ आंल्हा, शशिकांत यादव उर्फ़ रूदल, रविकान्त, पुत्री नीलम एवं रीमा।भाई सभाराम यादव, चंद्रेश यादव के साथ एक भरापूरा परिवार छोड़ कर गयें है।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से योग गुरू ओम् प्रकाश चौबे, योग साधक अभिमन्यु, शिक्षक ओम् प्रकाश, राजकुमार अग्रहरि, बालयोगी करन गुरू पार्थ, संदीप कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, अनिल कुमार, जितेंद्र यादव, पूर्व प्रधान धीरेंद्र कुमार यादव, फैयाज़ अहमद,राजेश चौबे, डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल, अधिवक्ता राजदेव यादव पंकज सिंह,सौरभ यादव, दीलिप कुमार, आदि गणमान्य एवं योगसाधक रहे।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!